
IIt Kanpur on 5th Position
एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी कानपुर लगातार दूसरे साल भी पांचवें स्थान पर रहा। इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी को पिछले वर्ष के समान चौथा स्थान मिला है। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईटी की रैंक में गिरावट आई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा चार स्थान गिरते हुए 20वें स्थान पर है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, एचबीटीयू, उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान ने भी प्रतिभाग किया था लेकिन सूची में कोई स्थान नहीं मिला है।
शुक्रवार सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग जारी की। जिसमें ओवरआल, यूनिवर्सिटी, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कॉलेज कैटेगरी में देशभर के संस्थानों की टॉप रैंक जारी की गई है। इस सूची में कानपुर से आईआईटी ने ओवरआल, इंजीनियरिंग, रिसर्च इंस्टीट्यूशन और मैनेजमेंट कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया है। रिसर्च इंस्टीट्यूशन कैटेगरी में पिछले वर्ष से रैंक जारी की जा रही है। वर्ष 2021 में रिसर्च कैटेगरी में आईआईटी कानपुर की छठवीं रैंक आई थी और वर्ष 2022 में भी छठवीं रैंक आई है।
अंकों में हुआ है सुधार
आईआईटी कानपुर ओवरआल रैंकिंग में भले ही पिछले वर्ष के समान पांचवें स्थान पर है लेकिन उसके अंकों में सुधार हुआ है। वर्ष 2021 में आईआईटी को ओवरआल पांचवीं रैंक में 76.50 अंक मिले थे और वर्ष 2022 में पांचवीं रैंक में 77.83 फीसदी अंक मिले हैं। यह रैंक टीएलआर (टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस), आरपी (रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस), जीओ (ग्रेजुएशन आउटकम्स), ओआई (आउटरिच एंड इनक्लूसिविटी) और पीर परसेप्शन पैरामीटर के आधार पर जारी की गई है।
इंजीनियरिंग में रहा स्थिर तो मैनेजमेंट में आई गिरावट
कोर्स - 22 21 20 19 18 17
ओवरआल - 5 5 6 6 7 7
इंजीनियरिंग - 4 4 4 5 5 5
मैनेजमेंट - 20 16 16 22 17 11
Updated on:
15 Jul 2022 10:15 pm
Published on:
15 Jul 2022 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
