24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अधीक्षक की तबादला एक्सप्रेस, 6 सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव

SP transfer express कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिनमें राजीव सिरोही, संजय वर्मा, प्रिया सिंह सहित कुल 6 क्षेत्राधिकार शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा (फोटो सोर्स एक्स ट्वीट)

फोटो सोर्स सोशल मीडिया उन्नाव पुलिस)

SP transfer express छकानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने जिले के क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नवागत पुलिस उपाधीक्षक सौरव कुमार वर्मा को रसूलाबाद का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त राजीव सिरोही, संजय वर्मा, प्रिया सिंह, आलोक कुमार और संजय कुमार सिंह के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है या फिर अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जिले से दो क्षेत्राधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है। जिनमें देवेंद्र सिंह और तनु उपाध्याय शामिल है। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह परिवर्तन किया है। ‌

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। राजीव सिरोही को रसूलाबाद से डेरापुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही आंकिक विभाग भी देखेंगे। संजय वर्मा को सिकंदरा से अकबरपुर भेजा गया है। इसके साथ ही साइबर अपराध को भी देखेंगे। प्रिया सिंह को यूपी 112 का क्षेत्राधिकारी बनाया गया। इसके साथ ही कार्यालय और एएचटी, चुनाव भी देखेंगी।

आलोक कुमार सिकंदरा के क्षेत्राधिकारी

आलोक कुमार को यातायात क्षेत्राधिकारी से सिकंदरा का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है‌ इसके साथ ही लाइन्स का भी कार्य देखेंगे। संजय कुमार सिंह को भोगनीपुर के क्षेत्राधिकारी पद के साथ से यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवागत पुलिस उपाधीक्षक सौरभ कुमार वर्मा को क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद बनाया गया है। जो थाना रसूलाबाद शिवली के अपराध और कानून व्यवस्था को देखेंगे। यह परिवर्तन पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह, तनु उपाध्याय के स्थानांतरण के बाद किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक सौरव कुमार वर्मा ने ज्वाइन किया है।