3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के वो आखिरी 30 सेकंड, बेटी को कॉल कर बोला था, बचा लो…जिंदा जलते यात्रियों की चीखें सुन थम गई सांसें

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 16 दिसंबर को हुए भीषण हादसे में 19 लोगों की जान चली गई थी। दो और मृतकों की डीएनए सैंपलिंग से शिनाख्त हो गई है, लेकिन हादसे के बाद लापता महिला सहित दो लोगों की शिनाख्त अभी भी नहीं हो सकी है। दोनों मृतकों के परिजन परेशान हैं। पुलिस जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Yamuna expressway accident, mathura news, private double decker buses, no emergency exit, bus fire tragedy, investigation report, roadways bus safety, dna sampling, Mathura News in Hindi, Latest Mathura News in Hindi, Mathura Hindi Samachar, यमुना एक्सप्रेसवे हादसा, मथुरा न्यूज, निजी डबल डेकर बस, आपातकालीन द्वार नहीं, बस आग हादसा, जांच कमेटी रिपोर्ट, रोडवेज बस सुरक्षा, डीएनए सैंपल, यात्रियों की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर 16 दिसंबर को शताब्दी बस में जलकर जान गंवाने वाले काकादेव के नवीननगर निवासी जयप्रकाश वर्मा (75) के शव के अवशेष रविवार शाम घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया।

हादसे की वो खौफनाक सुबह…

बेटी ने बताया कि हादसे के बाद आखिरी बार सुबह 4:25 बजे पापा ने फोन किया था। फोन करके बताया कि बस का एक्सीडेंट हो गया है वह अंदर बुरी तरह फंस गए हैं। उन्होंने बचाने की गुहार लगाई, लेकिन तभी कॉल कट गई। इससे परिवार घबरा गया।

हादसे की वो आखिरी घड़ियां

जानकारी मिलते ही मैं मथुरा पहुंचीं। जिला अस्पताल में घायलों की लिस्ट देखी और जिला मजिस्ट्रेट से भी संपर्क किया, लेकिन पापा का नाम कहीं नहीं मिला। बाद में पुलिस ने परिवार को बताया कि टक्कर के बाद आग लगने से कई यात्री जिंदा जल गए हैं, जिनके अवशेष मिले हैं।

अब डीएनए से पहचान

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन अवशेषों को डीएनए के लिए भेजा गया। इसकी पुष्टि के बाद शव के अवशेष रविवार शाम घर लाए गए तो सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार भैरव घाट पर हुआ। परिवार में चार बेटियां व एक बेटा है। वह एक पेंट कंपनी में काम भी करते थे।