
मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज की रात कानपुर में जमकर बारिश होगी। मंगलवार को 30.3 मिली मीटर बारिश होने का अनुमान है। जबकि बुधवार 30 जुलाई को 16.5 किलोमीटर बारिश हो सकती है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्य बादल छाए रहेंगे। गरज और चमक के साथ तेज हवा में चल सकती है हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार आज रात 100 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है आगामी मंगलवार और बुधवार को भी जमकर बारिश होगी। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आज रात कानपुर में जमकर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। रात का तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। 100 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। करीब 6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय गलत के साथ आंधी पानी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है इस दौरान पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगे 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है रात में भी बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है 76 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई बुधवार का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान 84 प्रतिशत बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार 31 जुलाई को 26 से 31 डिग्री तापमान के बीच 68 प्रतिशत बारिश, 1 अगस्त शुक्रवार को 26 से 31 डिग्री तापमान के बीच 61 प्रतिशत और शनिवार 2 अगस्त को 27 से 31 डिग्री के बीच 55 प्रतिशत बारिश हो सकती है।
Published on:
28 Jul 2025 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
