5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, बताया- दादी के साथ आ गया था असम, अलवर-भरतपुर में भी रहा

राजस्थान के करौली जिले में एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया है। करौली जिला पुलिस ने युवक को जांच एजेंसी को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि वह सपोटरा के आडाडूंगर इलाके की खदान में मजदूरी कर रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

करौली

image

Arvind Rao

Sep 20, 2025

Karauli Bangladeshi youth caught in Sapotra

पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक (फोटो-एक्स)

Karauli News: करौली जिले में सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत अमरबाड़ के आडाडूंगर गांव से एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा गया है, जिसे जिला पुलिस ने संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है।


बता दें कि पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि डिटेन किया गया युवक शहीफुल अली बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बिरौल थाने का निवासी है। वह सपोटरा के आडाडूंगर इलाके की खदान में मजदूरी कर रहा था।


दादी के साथ असम आ गया था


पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बचपन में अपनी दादी के साथ असम आ गया था और वहां पर ही उसकी शादी हुई। इसके बाद वह कुछ समय अलवर और भरतपुर जिलों में भी रहा। जिला विशेष शाखा से मिली सूचना के आधार पर सपोटरा पुलिस ने युवक को डिटेन किया।


सांगानेर डिटेंशन सेंटर को सौंपा


जांच के बाद उसे जयपुर के सांगानेर डिटेंशन सेंटर को सौंप दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जिलाधिकारी और पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उसे जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम को सुपुर्द कर दिया गया।