15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण की घटनाएं होने लगी हैं… बाकी अपराध हो ही रहे थे, कई बार किया सुरक्षा का वादा; नहीं लगे हैं कैमरे भी

प्रशासन ने कहा कि सरकार के माध्यम से ये कैमरे लगाए जाएंगे

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Mar 09, 2018

karauli News

करौली. यहां सरकारी अमला कई बार सुरक्षा की खातिर कैमरे लगवाने की घोषणा कर चुका है। लेकिन शहर में सीसीटीवी नहीं दिखते। नगरपरिषद के मुताबिक, अब अगले 15 दिन में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे।

सर्व समाज की बैठक में नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने बालक के अपहरण को चिंताजनक बताया। साथ ही कहा कि वे सीएम को इस पूरे घटना क्रम से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद शहर में ३० स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को तैयार थी, लेकिन प्रशासन ने कहा कि सरकार के माध्यम से ये कैमरे लगाए जाएंगे।

इस कारण परिषद को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने घोषणा की कि अब 15 दिन के अंदर सीसीटीवी करौली शहर के ३० स्थानों पर लगा दिए जाएंगे। अग्रवाल सभा भवन में बैठक को सम्बोधित करते अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंहल ने काफी बातें कहीं।

जिला वैश्य महासम्मेलन समिति के अध्यक्ष मनोज गर्ग, कुलदीप पाल, गयाजीत गुप्ता, गोविन्द तमखेरा, जीतू फर्नीचर, अग्रवाल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित, सुनील बंसल, मदनमोहन गुप्ता, पूरण गुप्ता, बृजलाल गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। बाद में सभी जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने को रवाना हुए।

एसपी कक्ष में प्रहलाद सिंहल ने ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं से अवगत कराया। उन्होंने आन्दोलन के संचालन के लिए अग्रवाल समाज के लोगों की११ सदस्यीय समिति का गठन का प्रस्ताव रखा। ब्राह्रण समाज अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते कहा कि पुलिस की जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को रोकने के शहर के सभी लोगों से संगठित होकर आन्दोलन करने को कहा, जिसमें ब्राह्रण समाज के सहयोग का विश्वास दिलाया। नगरपरिषद सभापति राजाराम तथा बसपा नेता लाखन सिंह कटकड ने बालक के मामले में सर्वसमाज के निर्णय में खुद की ओर से हर प्रकार के सहयोग का यकीन दिलाया।

सर्व समाज की बैठक में नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने बालक के अपहरण को चिंताजनक बताया। साथ ही कहा कि वे सीएम को इस पूरे घटना क्रम से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद शहर में ३० स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को तैयार थी, लेकिन प्रशासन ने कहा कि सरकार के माध्यम से ये कैमरे लगाए जाएंगे।

इस कारण परिषद को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने घोषणा की कि अब 15 दिन के अंदर सीसीटीवी करौली शहर के ३० स्थानों पर लगा दिए जाएंगे। अग्रवाल सभा भवन में बैठक को सम्बोधित करते अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंहल ने काफी बातें कहीं।

जिला वैश्य महासम्मेलन समिति के अध्यक्ष मनोज गर्ग, कुलदीप पाल, गयाजीत गुप्ता, गोविन्द तमखेरा, जीतू फर्नीचर, अग्रवाल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित, सुनील बंसल, मदनमोहन गुप्ता, पूरण गुप्ता, बृजलाल गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। बाद में सभी जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने को रवाना हुए।