scriptनशे के कारोबार पर लगाएं रोक | Peace committee meeting | Patrika News

नशे के कारोबार पर लगाएं रोक

locationकरौलीPublished: Mar 19, 2019 12:30:25 pm

Submitted by:

Jitendra

टोडाभीम. कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर में सोमवार को थानाधिकारी मनोहरलाल मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाधिकारी ने बताया कि सीएलजी की बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना है। आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए, ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके तथा अपराधी शीघ्र पकड़ में आ सके। सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में फैल रहे नशा, सट्टा आदि के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। जिस पर थानाधिकारी ने आश्वासन दिया। कस्बे के बाजारों में तेज गति से शोर मचाकर बाइकों से निकलने वाले युवाओं व मुंह को ढककर रखने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। कैमरों के बन्द रहने की शिकायत भी सीएलजी सदस्यों ने की। सदस्य राजेन्द्र सर्राफ ने कहा कि कैमरे हमेशा दुरुस्त रहने चाहिए, जिससे की अपराधियों की फुटेज आ सके। किराना व्यापारी सतीश गुप्ता ने बताया कि उसके पुत्र के साथ हुई लूट के आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि कस्बे के पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था खराब है। आए दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं पाडला रोड स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास मनचले युवक घूमते रहते हैं, जो छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। उन पर कार्रवाई करने व पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की गई। सीएलजी बैठक में ईशहाक अहमद, राजकुमार सिंह राजावत, विजय शर्मा, अजय शर्मा, किराना व्यापारी सतीश गोयल, राजेन्द्र मटर मौजूद रहे। राजेंद्र सोनीए गोपाल मीनाए मनोज मीनाए मोहम्मद जाकिरए बबलू सिंह राजावतए मोहनलाल मीनाए मोहनलाल गुप्ता सहित कस्बे के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे

karauli

टोडाभीम. थाने में सीएलजी बैठक में मौजूद सदस्य।

टोडाभीम. कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर में सोमवार को थानाधिकारी मनोहरलाल मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाधिकारी ने बताया कि सीएलजी की बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना है। आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए, ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके तथा अपराधी शीघ्र पकड़ में आ सके। सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में फैल रहे नशा, सट्टा आदि के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। जिस पर थानाधिकारी ने आश्वासन दिया। कस्बे के बाजारों में तेज गति से शोर मचाकर बाइकों से निकलने वाले युवाओं व मुंह को ढककर रखने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की गई। कैमरों के बन्द रहने की शिकायत भी सीएलजी सदस्यों ने की। सदस्य राजेन्द्र सर्राफ ने कहा कि कैमरे हमेशा दुरुस्त रहने चाहिए, जिससे की अपराधियों की फुटेज आ सके। किराना व्यापारी सतीश गुप्ता ने बताया कि उसके पुत्र के साथ हुई लूट के आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि कस्बे के पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था खराब है। आए दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं पाडला रोड स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास मनचले युवक घूमते रहते हैं, जो छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। उन पर कार्रवाई करने व पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की गई। सीएलजी बैठक में ईशहाक अहमद, राजकुमार सिंह राजावत, विजय शर्मा, अजय शर्मा, किराना व्यापारी सतीश गोयल, राजेन्द्र मटर मौजूद रहे। राजेंद्र सोनीए गोपाल मीनाए मनोज मीनाए मोहम्मद जाकिरए बबलू सिंह राजावतए मोहनलाल मीनाए मोहनलाल गुप्ता सहित कस्बे के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो