
Photo- Patrika
Rajasthan Monsoon: राजस्थान के करौली जिले में इस बार मानसून की मेहरबानी बारिश के रेकार्ड को तोड़ने को बेताब है। हालांकि अभी तक हुई बारिश पिछले एक दशक से अधिक समय के रेकार्ड को तोड़ चुकी है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 268.7 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि 30 जून तक के आंकड़े पर नजर डालें तो बारिश का यह आंकड़ा 203 एमएम है।
जिले में मानसून का शुरूआती दौर ही झमाझमभरा रहा है। जिलेभर को बारिश ने खूब भिगोया है। ऐसे में अभी बारिश का लम्बा दौर बाकी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि मानसून की यही रफ्तार बनी रही तो संभवत: बीते कई दशकों का रेकार्ड ध्वस्त हो सकता है।
इस बार की मानसून की शुरूआती पखवाड़े के जल संसाधन विभाग के आंकड़ों को देखें तो बीते 11 वर्षों के अन्तराल में इस बार सर्वाधिक बारिश जिले में हो चुकी है। अब तक जिले में 268.7 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि जिले में मानसून की बारिश का औसत आंकड़ा 596 एमएम माना जाता है। यानि महज एक पखवाड़े की अवधि में ही औसत बारिश की लगभग आधी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके चलते जिले के बांध-तालाबों में भी पानी की आवक हो रही है।
संभवत: वर्षों बाद यह भी पहला मौका होगा, जब मानसून के शुरूआती दौर में ही जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध भी मुस्कुराने लगा है। अभी तक पांचना बांध में एक मीटर 40 सेंटीमीटर पानी बढ़ चुका है। पांचना बांध का गेज बुधवार सुबह 256.55 मीटर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि पांचना बांध जिले का सबसे बड़ा बांध है, जिसकी भराव क्षमता 258.62 मीटर है। इस वर्ष 15 जून को बांध का जलस्तर 255.15 मीटर था, जो महज 17 दिन में ही 256.55 मीटर पर पहुंच गया है, जिसके चलते बांध में हिलोरें उठने लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी जिले में रेकार्ड बारिश हुई थी, जिसके चलते पांचना बांध लबालब होकर अनेक बार छलक उठा था और कई दिन तक लगातार गेट खोलकर बांध से गंभीर नदी में पानी की निकासी करनी पड़ी थी। गत वर्ष पांचना बांध से पानी निकासी का 19 वर्ष के आंकड़े का रेकार्ड भी टूटा था। इसी के चलते बांध से पहली बार भरतपुर के अजान बांध और घना में बड़ी मात्रा में पानी पहुंचा था।
इस वर्ष अब तक करौली इलाके में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अब तक करौली में 370 एमएम बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से काफी अधिक है। इसी प्रकार टोडाभीम में यह आंकड़ा 304 एमएम पहुंच गया है। वहीं जगर बांध क्षेत्र में 290 एमएम, पांचना बांध क्षेत्र में 325 एमएम तथा नादौती क्षेत्र में 253 एमएम बारिश हो चुकी है।
जिले में इस बार मानसून का शुरूआती दौर अच्छा रहा है। जून माह में बीते 12 वर्ष में इस बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। बांध-तालाबों में पानी की आवक हो रही है। अभी मानसून का लम्बा दौर बाकी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार जिले के लगभग सभी बांध-तालाब लबालब हो सकेंगे।
सुशील कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, करौली
Updated on:
09 Jul 2025 05:47 pm
Published on:
03 Jul 2025 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
