scriptप्रस्तुतियों से बांधा समां | Singer artists engrossed listeners by giving a presentation more than | Patrika News

प्रस्तुतियों से बांधा समां

locationकरौलीPublished: Feb 12, 2019 12:00:55 pm

Submitted by:

Jitendra

गोठरा. सपोटरा के तुरसंगपुरा गांव के पटेल स्टेडियम में तुरसंगपुरा गांव की आम बस्ती की ओर से चल रहे चार दिवसीय कीर्तन एवं पद दंगल के तीसरे दिन सोमवार को श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।

karauli

गोठरा. तुरसंगपुरा गांव के पटेल स्टेडियम में प्रस्तुति देता गायक।

गोठरा. सपोटरा के तुरसंगपुरा गांव के पटेल स्टेडियम में तुरसंगपुरा गांव की आम बस्ती की ओर से चल रहे चार दिवसीय कीर्तन एवं पद दंगल के तीसरे दिन सोमवार को श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। आयोजन कमेटी के शिवजी मीना, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री भरतलाल मीना आदि ने बताया कि सहजनपुर, शेखपुरा, कालाखाना, डौरोली पार्टियों ने प्रस्तुति दी।सहजनपुर की पार्टी के मेडिया रामकेश मीना ने भील भीलणी की कथा, शेखपुरा की पद दंगल के मेडिया झण्डूराम मीना ने अर्जुन की कथा, कालाखाना पार्टी के मेडिया परमहंस ने कार्तिक स्वामी की कथा का प्रसंग सुनाया। डौरोली की पार्टी के मेडिया रामकेश ने भी धार्मिक प्रस्तुति दी। (निज संवाददाता)
कन्हैया दंगल में झूमे श्रोता
गढ़मोरा. कस्बे के देवनारायण मंदिर परिसर में देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में कन्हैया दंगल हुआ। जिसमें खटाना लांक, हरियाणा लांक, रिवाली के गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। लांक खटाना के मेडिया पुखराज गुर्जर ने राजा मोरध्वज की कथा सुनाकर सभी को विभोर कर दिया। श्रोताओं ने तालियां बजाकर गायक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार हरियाणा लांक के मेडिया देवीलाल गुर्जर ने देवनारायण भगवान की कथा सुनाई।
जिसमें देवनारायण भगवान के पालने में झूलते हुए उनकी अठखेलियां पर कथा सुनाई। इस दौरान पार्टी के लोगों का मंदिर कमेटी की ओर से माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरज्ञान बाबू, देवनारायण मंडल अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष विश्राम चपराना, तेजाराम चपराना, राधेश्याम चपराना, कमल गुर्जर, गिर्राज प्रसाद गुर्जर, रामेत गुर्जर, ठंडीराम गुर्जर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो