करौली। Suicide In Rajasthan – सपोटरा थाने के सूरतपुरा गांव में संदिग्ध हालात में युवती का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कवायद शुरू की है। एफएसएल टीम ने सबूत एकत्र किए हैं।
प्रेमी युगल ने एक ही चुन्नी से लगाई फांसी, पेड़ पर झूलते मिले दोनों के शव
कैलादेवी के पुलिस उपअधीक्षक मुंशीलाल मीना ने बताया कि बापौती पंचायत के सूरतपुरा गांव के खेत में स्थित पेड़ में युवती का शव लटके होने की सूचना मिली। पुलिस शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल लाई। उन्होंने बताया कि युवती आस-पास के क्षेत्र के गांवों की नहीं है।
राजस्थान के 8 जिलों की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाया बड़ा कदम
इस कारण अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उप अधीक्षक ने बताया कि युवती ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया। इस मामले की जानकारी की जा रही है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
अपने घर का सपना हाेगा पूरा, राजस्थान में 45% तक मकान सस्ते करने जा रही सरकार
मौके पर ग्रामीणों की भीड़
खेत में युवती का शव मिलने की सूचना पर आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग आपस में युवती के बारे में चर्चा करते रहे। युवती ने पेंट व टी-शर्ट पहने हुई है।