scriptमशावता सड़क मार्ग पर पलटी ट्रॉली। | The driver jumped down from the tractor. | Patrika News

मशावता सड़क मार्ग पर पलटी ट्रॉली।

locationकरौलीPublished: Mar 25, 2019 12:37:21 pm

Submitted by:

Jitendra

सपोटरा. क्षेत्र में ओवरलोड बजरी के वाहनों पर अंकुश नहीं लग रहा है। रानेटा मशावता सड़क मार्ग पर बजरी से ओवरलोड भरी टै्रक्टर-ट्रॉली पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी से रानेटा मशावता मार्ग पर बजरी भरकर एक साथ २५ से ३० ट्रॉली तेज रफ्तार मेंं गंगापुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान मशावता के के पास सड़क के घुमाव पर ट्रॉली पलट गई। इस दौरान चालक टै्रक्टर से नीचे कूद गया।

karauli

मशावता सड़क मार्ग पर पलटी ट्रॉली।

ओवरलोड बजरी पर नहीं अंकुश, ट्रॉली पलटी
सपोटरा. क्षेत्र में ओवरलोड बजरी के वाहनों पर अंकुश नहीं लग रहा है। रानेटा मशावता सड़क मार्ग पर बजरी से ओवरलोड भरी टै्रक्टर-ट्रॉली पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी से रानेटा मशावता मार्ग पर बजरी भरकर एक साथ २५ से ३० ट्रॉली तेज रफ्तार मेंं गंगापुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान मशावता के के पास सड़क के घुमाव पर ट्रॉली पलट गई। इस दौरान चालक टै्रक्टर से नीचे कूद गया।
आए दिन पलटते हैं वाहन
ग्रामीणों ने बताया कि मशावता के इस मार्ग पर अब तक आधा दर्जन ओवरलोड बजरी भरे वाहन पलट चुके हैं। न्यायालय की ओर से रोक लगाने के बावजूद बजरी का अवैध खनन नहीं रुक रहा है। आरोप है, कि हाडोती, नारौली डांग, सपोटरा पुलिस की अनदेखी से ओवरलोड बजरी भरी टै्रक्टर-ट्रॉलियां बेखौफ दौड़ रही है।

आरोप है, कि हाडोती, नारौली डांग, सपोटरा पुलिस की अनदेखी से ओवरलोड बजरी भरी टै्रक्टर-ट्रॉलियां बेखौफ दौड़ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो