
योगी सरकार को किसानों की चेतावनी, किया ये ऐलान
कासगंज। लंबित मांगों को एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कासगंज के कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध जुलूस निकाल शासन प्रशासन को मांगें पूरी किये जाने की गुहार लगाई। अन्यथा की स्थिति में कासगंज तहसील परिसर में मांगें पूरी न किए जाने तक दस दिन तक धरना प्रदर्शन की बात कही।
ये हैं मांगें
भारतीय किसान यूनियन के जुलूस का नेतृत्व कर अलीगढ़ मंडल प्रभारी कुलदीप पांडेय ने बताया कि किसानों की जायज मांगो में किसान आयोग की मांग, किसान दुर्घटना बीमा, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों के लिए शहीद का दर्जा और किसानों को दस हजार रूपए पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन की राह अपनाई जा रही है। अगर सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो उग्र आंदोलन करेंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। किसानों की मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी देने के लिए आज विरोध जुलूस निकाला गया है, ताकि सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके।
Published on:
20 Jun 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
