1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफ सीएम योगी अधिकारियों को पढ़ा रहे थे कानून का पाठ, दूसरी तरफ बदमाशों का टूटा महिला पर कहर

बीते दिन बदमाशों को खाना देने से मना कर दिया था, आज दमाशों ने घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला को खींच कर मक्का खेत में ले जाकर पीटा।

2 min read
Google source verification
UP CM Yogi Adityanath

कासगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्‌यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (मंंगलवार) कासगंज मेंं थे। उन्होंने कासगंज में हुई एक बाद एक डकैती और अन्य वारदातों को लेकर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के खूब पेंच कसे। सीएम ने तुरंत सुधार की हिदायत दी लेकिन बदमाशों ने इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़़ी चुनौती दे डाली। एक तरफ सीएम कासगंज में अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ा रहे थे वहीं बेखौफ बदमाश दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- खेत में हेलीकॉप्टर उतारने के बाद ये था सीएम योगी का पहला रिएक्शन, इस अधिकारी पर गिर सकती है गाज

बमाशों के हौसले बुलंद

सहावर सर्किल क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जहां सीएम योगी शहर में थे वहीं आधा दर्जन बदमाशों ने सहावर कस्बे के मोहल्ला लोधी नगला में दिन दहाड़े घर के बाहर सफाई कर रही महिला को मक्का के खेत में ले जाकर जमकर पीटा। महिला की चीख पुकार पर जुटे स्थानीय लोगों ने बदमाशों की पिटाई से घायल महिला को गंभीर हालत में सहावर सीएचसी में भर्ती कराया।

ग्रामीणों की ललकार के बाद भागे

बदमाशों की पिटाई का शिकार हुई महिला सहावर कस्बे के मोहल्ल लोधी नगर की रहने वाली राज कुमारी पत्नि अनार सिंह है।बताया जा रहा है कि जब महिला अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी इसी बीच आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश महिला को खेत में उठा ले गए और महिला की साड़ी से हाथ पैर बांध कर बुरी तरह मारा पीटा। महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग काफी संख्या में पंहुच गए। लोगों ने बदमाशों को ललकारा। बदमाश अपने को घिरता देख महिला को छोड़ कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

खाना देने से मना करने पर किया हमला

इश दुस्साहसिक वारदात के पीछे की वजह जो सामने आई है वो हैरान करने वाली है। दरअसल सोमवार दोपहर लगभग एक बजे एक बदमाश खाना मांगने आया था उस समय घर में अकेली राजकुमारी दोपहर को आराम करने के लिए लेटी हुई थी उसने खाना देने से मना कर दिया और शोर मचा दिया जिससे नाराज होकर बदमाश फिर आने की धमकी देकर चला गये। इस बात पर राजकुमारी ने कोई ज्यादा ध्यान नहींं दिया। मंगलवार को दोपहर लगभग बारह बजे राजकुमारी घर के बाहर सफाई कर रही थी उसी समय मक्का के खेत से निकल कर बदमाश ने राजकुमारी को दबोच कर खेत के अंदर ले गए।