
ज्वेलरी शॉप पर 3 करोड़ की चोरी, नेपाल और गुजरात से जुड़ रहे तार
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी शहर के माधवनगर इलाके में स्थित मेन बाजार की संगीता ज्वेलर्स में 3 करोड़ 17 लाख की चोरी के मामले में प्रदेश के वित्तमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के संज्ञान के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसके लिए पुलिस ने चार टीमें तैनात की है। बताया जा रहा है कि, प्रारंभिक जांच में चोरी का कनेक्शन नेपाल और गुजरात से जुड़ रहा है।
चोरी के मामले में जिन दो संदिग्धों की तलाश पुलिस टीम को है, उसमें एक नेपाल का रहने वाला है, जबकि दूसरा गुजरात के वलसाड़ का निवासी है। दोनों युवक संगीता ज्वलर्स के पास ही एक सप्ताह पहले किराए का मकान लेकर रहने आए थे। वारदात के बाद से ही दोनों फरार हो गए हैं। दोनों आरोपियों ने ही रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
ये सामान हुआ चोरी
पुलिस ने बताया कि, 18-19 जनवरी की दरमियानी रात में माधवनगर थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित संगीता ज्वेलर्स दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की गई थी। चोरों ने संगीता ज्वलेर्स दुकान में में रखी तिजोरी से 6 किलो सोना, 5 किलो चांदी, 10 लाख के डायमंड से बने आभूषण चोरी कर ले गए थे। तिजोरी में रखे 1 लाख 5 हजार रुपए भी चोरी किए गए थे।
इन संदिग्धों की तलाश में पुलिस
दुकान के पास रोड नंबर पांच पर शांति बाई की चाल में एक सप्ताह पहले नेपाल निवासी गोविंद बहादुर पिता झनकार सावाद (32) और गुजरात के वलसाड़ निवासी दिनेश रावत (32) ने किराया कमरा लिया था। चोरी की वारदात का पूरा संदेह दोनों पर ही है। दोनों चोरी की वारदात के बाद से फरार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक - देखें Video
Published on:
22 Jan 2022 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
