27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 मार्च से 4 मई तक निरस्त की गईं ये ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

अनुरक्षण कार्य के चलते कटनी से गुजरने वाली चार जोड़ी रेल गाड़ियां निरस्त की गई हैं। यहां देखें लिस्ट...।

2 min read
Google source verification
News

28 मार्च से 4 मई तक निरस्त की गईं ये ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें ये लिस्ट

कटनी. रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्यों के चलते भोपाल एवं जबलपुर मंडलों से संबंधित कुल चार जोड़ी रेलगाड़ियों को आगामी 28 मार्च से लेकर 4 मई के बीच की अवधि में निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

रेल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


ये गाड़ियां की गईं निरस्त

-1. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी नंबर 18236/18235 भोपाल बिलासपुर भोपाल निरस्त रहेगी।


-2. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18247 बिलासपुर रीवा तथा दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18248 रीवा बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें- इस बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन


-3. इसी तरह गाड़ी नंबर 11265 जबलपुर अंबिकापुर 28 मार्च से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी नंबर 11266 अंबिकापुर जबलपुर 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


-4. इसके अलावा गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच हर बुधवार को तथा गाड़ी नंबर 22170 संतरागाछी रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस 31 मार्च से लेकर 28 अप्रैल की अवधि में हर गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें- इस राज्य में मोनोपॉली खत्म, 120 रुपए सस्ती हुई शराब

महिलाओं ने किया रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोलने का विरोध, देखें वीडियो