1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे की वजह से टैंकर और पिकप की जोरदार टक्कर, तीन की मौत आठ घायल

घने कोहरे की वजह से सतना की तरफ से आ रही पिकअप सामने से आ रहे टैंकर से सीधे टकरा गई। पिकप वाहन में मंडला जिले के एक दर्जन से अधिक मछुआरे सवार थे। दोनो वाहनों की सीधी भिडंत में पिकप सवार तीन मछुआरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आठ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुठला पुलिस ने वाहन से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया...

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Sanjana Kumar

Jan 05, 2024

three_died_in_road_accident_in_katni_madhya_pradesh.jpg

देर रात घने कोहरे की वजह से सतना की तरफ से आ रही पिकअप सामने से आ रहे टैंकर से सीधे टकरा गई। पिकप वाहन में मंडला जिले के एक दर्जन से अधिक मछुआरे सवार थे। दोनो वाहनों की सीधी भिडंत में पिकप सवार तीन मछुआरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आठ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुठला पुलिस ने वाहन से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। भीषण टक्कर के कारण सभी घायल वाहन में फंसे हुए थे। जिन्हें सूचना मिलने के बाद पहुंची कुठला पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडला जिले के एक दर्जन से भी अधिक मछुआरे पिकअप वाहन से सतना जिले में मछली मारकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात लगभग 3:00 बजे झुकेही चौकी क्षेत्र अंतर्गत तिवारी ढाबे के पास पिकअप वाहन की टैंकर क्रमांक सीजी 10 बीएन 1584 से सीधे जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी आठ मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनकी हुई मौत

बताया जाता है कि भीषण सड़क हादसे में मंडला जिले के शाहपुरी ग्राम निवासी 18 वर्षीय छोटू बर्मन पिता गणेश बर्मन, मंडला जिले के डोंगरिया गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित धुर्वे पिता अशोक धुर्वे के अलावा एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष की मौत हुई है।

ये हुए घायल

भीषण हादसे में मंडला जिला निवासी पिकअप सवार अंजलि बर्मन, उमेश बर्मन, रोहित बर्मन, विजय बर्मन, गौरी बर्मन, राजकुमार बर्मन, बत्ती ठाकुर एवं राजेंद्र बर्मन को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए कुठला पुलिस के द्वारा शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस ने दिखाई सक्रियता घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि हादसे के बाद सभी घायल पिकअप वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। राहगीरों ने घटना की सूचना कुठला पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ थाने का स्टाफ घटनास्थल पर जा पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे का शिकार हुए दोनों ही वाहनों को जप्त कर झुकेही चौकी के सुपुर्द किया गया है।

ये भी पढ़ें :सीहोर में अक्षय कुमार ने खरीदी टॉयलेट सीट, तो 'उलझन' सुलझाने जाह्नवी कपूर ने यहां मांगी मन्नत
ये भी पढ़ें :टाइगर और चीता स्टेट में अब दिखेंगे जेब्रा भी, जरूर पढ़ें इस अफ्रीकन मेहमान के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स