28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार की ‘नया सवेरा’ योजना से इस नगर निगम को नहीं सरोकार, सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट

- संबल योजना में शहर के 36 हजार लोगों ने पंजीयन कराया था। पंजीयन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने योजना का नाम बदलकर योजना का नाम नया सवेरा किया और निर्देश दिए कि इस योजना में पहले के पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन किया जाएगा। - जानकर ताज्जुब होगा कि कांग्रेस सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर नगर निगम का रवैया महज काम चलाऊ है। - शहर के 36 हजार हितग्राहियों में से 28 दिन में सिर्फ 196 का ही सत्यापन और पोर्टल में अपडेशन का काम हो सका।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 30, 2019

Kamal Nath government strong blow to Sambal scheme

Kamal Nath government strong blow to Sambal scheme

कटनी. संबल योजना में शहर के 36 हजार लोगों ने पंजीयन कराया था। पंजीयन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने योजना का नाम बदलकर योजना का नाम नया सवेरा Naya Savera Yojana किया और निर्देश दिए कि इस योजना में पहले के पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन किया जाएगा। जानकर ताज्जुब होगा कि कांग्रेस सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर नगर निगम का रवैया महज काम चलाऊ है। शहर के 36 हजार हितग्राहियों में से MP Government 28 दिन में सिर्फ 196 का ही सत्यापन और पोर्टल में अपडेशन का काम हो सका। जाहिर है जिनके मामलों यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और नए कार्ड जारी नहीं हुए उनको योजना का लाभ लेने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी योजना में चल रही बेपरवाही में आयुक्त आरपी सिंह भी रुचि नहीं ले रहे। समीक्षा बैठकें भी सिर्फ औपचारिक हो रही हैं। समय पर काम न करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

'स्वच्छता' पर देशभर के ढाई करोड़ लोग लगाएंगे 'मुहर', गांवों की भी जारी होगी स्वच्छता रैकिंग, शुरू हुई ये बड़ी योजना

दो दिन का ही समय शेष
संबल योजना में 36 हजार हितग्राहियों में से सरकार ने यह पाया है कि कई अपात्रों के नाम जुड़े हैं। इसमें पार्षद के रिश्तेदार, अधिकारियों के करीबी, यहां तक कि इंकम टैक्स भरने वाले लोगों का नाम भी वोट बैंक की राजनीति के चलते शामिल कर दिया गया था। अपात्रों को इस नया सवेरा योजना से अलग करने के लिए सरकार मुहिम चला रहा है। 15 सितंबर तक पूरी प्रक्रिया के आदेश हैं। बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। 30 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी हो जानी थी, इसके बाद भी अबतक 5 फीसदी काम नगर निगम ने पूरा नहीं किया।

बॉक्स से बच्चों के पर्ची निकालते ही सैड़कों चेहरे पर आई मुस्कान, अपने आशियाने का सपना हुआ पूरा, देखें वीडियो

कलेक्टर ने सहायक श्रम अधिकारी को बैठाया
बताया जा रहा है कि लेबर सिकेट्री नगर निगम में नया सवेरा योजना में चल रही धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। इस पर बुधवार को कलेक्टर एसबी सिंह ने सहायक श्रम अधिकारी गौतम को नगर निगम भेजा। गौतम ने नगर निगम में रिपोर्ट लेकर आठ कम्प्यूटर सिस्टम में अपडेशन का काम शुरू कराया। बताया जा रहा है कि सहायक श्रम अधिकारी ने कलेक्टर को रिपोर्टिंग की है कि नया सवेरा योजना की नोडल अधिकारी संध्या सरयाम काम में रुचि नहीं ले रहीं।

Video: स्टूडेंट के मन की बात: गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने पत्रिका टॉक शो में रखी बेबाकी से बात, इलेक्शन के साथ राजनीति में अच्छे युवाओं का आना जरूरी

खास-खास:
- नया सेवरा योजना सत्यापन में लगे थे नगर निगम के 90 कर्मचारी, जो 45 वार्डो में कर रहे थे सर्वे, 4 एसआइ भी कर रहे थे मॉनीटरिंग।
- वार्ड दरोगाओं द्वारा सर्वेक्षण का काम समय पर पूरा नहीं किया गया, आयुक्त ने भी मॉनीटरिंग नहीं की, पत्र जारी करने की ही पूरी की औपचारिकता।
- इसमें हितग्राही श्रमिक का आधार कार्ड, इ-केवायसी उपरांत सीडिंग व मोबाइल नंबर दर्ज होना है।

Video: दो घंटे चला नाम-जोख व तालमेल का दौर, खिरहनी अंडर ब्रिज के नाला निर्माण का ऐसे सुलझा विवाद

हितग्राही को यह मिलना है लाभ
कांग्रेस सरकार की नया सबेरा योजना में पूर्व की सरकार द्वारा बनाई गई संबल योजना की तरह ही कई तरह के लाभ हितग्राही को मिला है। इसमें शिक्षा प्रोत्साहन, सरल बिजली, संस्थागत प्रसव व जांच, सामान्य मौत, दुर्घटना, स्थायी अपंगता, अंत्येष्टि आदि के लिए आर्थिक मदद भी मिलनी है। इस बेपरवाही से अबतक यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह इस योजना के लिए हितग्राही पात्र है कि नहीं।

इनका कहना है
सत्यापन और अपडेशन की गति धीमी है। एक माह से प्रक्रिया चल रही है। काम में तेजी आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते भी कुछ दिक्कत जा रही है।
संध्या सरयाम, सहायक आयुक्त, नगर निगम।