
जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सैंध, सोते समय जेब से मोबाइल ले उड़ा चोर, तस्वीरें CCTV में कैद
कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिला अस्पताल में चोरी की वारदते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका बड़ा कारण जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को माना जा रहा है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। ताजा मामला मरीज के परिजन के मोबाइल चोरी होने का है। अस्पताल गैलरी में सो रहे एक मरीज के परिजन का मोबाइल एक युवक द्वारा चोरी कर लिया गया। चोरी की वारदात का पूरा नजारा अस्पताल परिसर की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
बिलहरी गांव निवासी अनुराग नामदेव ने बताया कि, वो अपनी पत्नी की डिलेवरी कराने के लिए जिला अस्पताल आया था। उसकी पत्नी प्रसव वार्ड में भर्ती है। देख रेख के लिए वो अस्पताल में ही रुकता है। 10 जून की रात वो अस्पताल की गैलरी में सो रहा था, तभी किसी चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया।
पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लिया है। चोर की तलाश की जा रही है। मोबाइल चोरी करते युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस वीडियो के माध्यम से भी मोबाइल चोरी करने वाले युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।
Published on:
14 Jun 2021 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
