मिल में किसान निकलवा रहा था राई का तेल, मशीन में फंसा हाथ, कटकर हुआ अलग...
बड़वारा की घटना,गंभीर हालत में भेजा गया जिला अस्पताल

कटनी. बड़वारा स्थित मिल में राई का तेल निकलवाने गए एक किसान का मशीन में हाथ फंस गया और कट गया। घटना से हड़कंप मच गया और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार नैंगवा गांव निवासी किसान रामदेव ठाकुर पिता रामजियावन 55 वर्ष बड़वारा के सुशील राय की तेल मिल में राई का तेल निकलवाने आया था। मिल का कर्मचारी कुछ समान निकालने अंदर गया था, उसी दौरान रामदेव मशीन से खली हटाने लगा और उसका हाथ मशीन में फंसकर अलग हो गया।
शहर के अंदरूनी मार्ग में तेज नहीं दौड़ पाएंगे वाहन, कराया जा रहा ये काम...
किसान की चीख सुनकर कर्मचारी पहुंचा और उसने मशीन बंद की। आसपास के लोगों ने तत्काल निजी वाहन से घायल रामदेव को बड़वारा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज