
घाट पर चलाया गया सामूहिक श्रमदान सफाई अभियान, लोगों ने शहर को स्वच्छ रखने की ली शपथ
कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में निगम प्रशासन द्वारा आज प्रातः विशेष टीमें टेक ड्राईव का आयोजन महाकाल सेवा समिति एवं ओम सांई विजन की टीम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। टीमों ने मोहन घाट पर सामूहिक श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाया। यही नहीं निगमायुक्त ने घाट पर श्रमदान करने पहुंचे लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी आदेश जैन ने बताया कि, कलेक्टर और प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। निगम टीमों द्वारा शहर के हर इलाके में जाकर साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की व्यवस्था और प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रंख्ला में आज प्रातः मोहन घाट पहुंचकर पांच-पांच सदस्यों के माध्यम से घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा उपस्थित जनों के साथ श्रमदान कर घाट स्थल में फैली पन्नियों एवं अन्य अपशिष्ट चीजों की सफाई कार्य किया गया। साथ ही उपस्थित जनों को स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हुए नगर को साफ सुथरा रखनें में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील भी की गई। निगम के स्वच्छता सैनिकों के माध्यम से घाट पहुंच मार्ग की सफाई, घाट के आजू बाजू की झाड़ियों की कटाई, सीढ़ियों एवं नदी के अंदर के पन्नी कपड़े एवं अन्य अपशिष्ट की सफाई की। साथ ही इकट्ठा किये गए कचरे को वाहन के माध्यम से कचरा प्लांट भेजा गया। इस दौरान निगमायुक्त नें नदियों की सफाई को दृष्टिगत रखते हुए पुल में जाली लगाये जाने एवं अन्य आवश्यक उपाय किये जाने के भी निर्देश दिए।
अभियान में मुख्य रूप से जुड़े ये लोग
अभियान के दौरान महाकाल सेवा समिति के सदस्य प्रदीप द्विवेदी, शेखर महतेले, अन्नु कुशवाहा, प्रदीप बहरे, अनिकेत दुबे, अंकित परौहा, अमन ददरहा सहित नगर निगम के उपयंत्री रवि हनौते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, क्षेत्रीय वार्ड दरोगा सहित आई.यू.सी कंस्लटेंट प्राईवेट लिमिटेड के सदस्यों ओम सांई विजन टीम के सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।
गणतंत्र दिवस पर पैदा होने पर पिता ने नाम रखा 26 जनवरी - video
Updated on:
24 Jan 2021 04:55 pm
Published on:
24 Jan 2021 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
