
MP Flood
MP Flood: सावन महीने की शुरुआत होते ही जिले में जोरदार बारिश ने दस्तक दी। शहर में भले ही अच्छी बारिश नहीं हुई, लेकिन रुक-रुककर हुई तेज बारिश का असर देखने मिला। यहां नदी-नाले उफान पर रहे वहीं कई गांवों में लोंगों के घरों में पानी घुस गया है। क्षेत्र की दतला नदी के तटीय ग्राम सगमा में बढ़े जलस्तर की वजह से टीले में 9 वर्षीय बालक गोपाल कोल फंस गया। कलेक्टर अविप्रसाद के निर्देश पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित और सकुशल निकाल लिया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के कई क्षेत्रों में जारी बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। कलेक्टर प्रसाद ने कहा है कि ढीमरखेड़ा अंचल के बेलकुंड एवं दतला नदी उफान पर है। इसके अलावा जिले के अन्य अंचलों के मौसमी नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि होने पर उनसे सुरक्षित दूरी बना कर रखें।
नदी -नालों के उफान पर होने पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में इसे वाहन सहित या पैदल पार करने की कोशिश बिल्कुल नहीं करें। किसी भी हाल में जान जोखिम में न डालें। ऐसा खुद भी करें और दूसरों को भी बढ़े जलस्तर वाले जल स्त्रोत नदी-नाले से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की सलाह दें।
कलेक्टर प्रसाद ने जिले के आमजनों से अपील की है कि वे रील व सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में न डालें। मानसून के सक्रिय होने से मौसम भी सुहाना हो चुका है। ऐसे में नदी -नालों ,पुल-पुलिया के किनारे और प्राकृतिक झरने वाले स्पॉट्स लोगों की पहली पसंद होती है।
ऐसे में मौसम का लुत्फ जरूर उठाएं लेकिन रील बनाने, सेल्फी लेने और रोमांच के चक्कर में अपनी और अपने परिवार की जान से खिलवाड़ न करें, विशेष कर बच्चों को तेज पानी के बहाव वाले स्थान पर न जाने दें। क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण कब, कहां से पानी का बहाव तेज हो जाए, ये किसी को नहीं पता। पुलिस-प्रशासन आपको समझाइश और अलर्ट कर सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय आपकी समझदारी पर ही निर्भर होगा।
कलेक्टर प्रसाद ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र के संभावित जल भराव वाले निचले हिस्से और तटीय इलाकों पर नजर रखे।
कलेक्टर ने आपदा राहत की विगत दिनों आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि ज़रूरत के मुताबिक स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पशुधन और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए स्थलों का पहले से चयन कर लें और भोजन पानी सहित दवाइयों की व्यवस्था कर ले। कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में बारिश के मद्देनजर आवश्यकता पड़ने पर लोगों को पूर्व से चयनित इन्हीं स्थानों और भवनों में शिफ्ट करने की व्यवस्था करें।
Published on:
24 Jul 2024 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
