
MP के IAS और राज्य प्रशानिक अधिकारी नहीं करते कोरोना की परवाह, इस तरह उड़ाईं नियमों की धज्जियां
कटनी/ अगर ये कहा जाए कि, मध्य प्रदेश में आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर कोरोना को लेकर बेपरवाह हैं, तो ये बात अतिश्योक्ति नहीं होगी। भले ही, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी है, कोरोना से मौतों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार को पार जा चुका है। लेकिन कोरोना संक्रमण से लोगों को जागरूक करने से लेकर एतियात अपनाने के मामलों की निगरानी करने वाले अफसर ही कोरोना संक्रमण और उसके दुष्प्रभाव से पूरी तरह बेपरवाह हैं।
विदाई समारोह में बेरवाही चरम पर
फिर बात चाहे आईएएस अफसरों की हो या राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की। कटनी में तत्कालीन कलेक्टर एसबी सिंह के विदाई समारोह के दौरान भव्य पार्टी का आयोजन बीते दिनों किया गया। इस पार्टी में नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी शामिल हुए। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि, जिले के आला अफसरों से खचाखच हाल में ज्यादातर अफसर मास्क लगाना ही भूल गए थे।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं
अब इन अफसरों की कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाही की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस बीच लोग ये भी कह रहे हैं कि, जब अफसर ही कोरोना एहतियात नहीं मानते, तो सड़क पर सुबह से शाम तक आम जनता पर जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है या चालानी कारर्वाई और सजा सिर्फ दिखावे के लिये लोगों को परेशान किया जा रहा है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इन चीजों से बचना चाहिए - video
Published on:
24 Dec 2020 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
