scriptजाम से कराह रही इस शहर की जनता, अंडरपाथ निर्माण में सामने आई निगम की बड़ी बेपरवाही, तीन साल पहले बना था प्रस्ताव | Municipal corporation Katni negligence in underbridge construction | Patrika News
कटनी

जाम से कराह रही इस शहर की जनता, अंडरपाथ निर्माण में सामने आई निगम की बड़ी बेपरवाही, तीन साल पहले बना था प्रस्ताव

– शहर से कलेक्ट्रेट जाना हो या फिर लोगों को शहर आना हो, कितनी भी जल्दबाजी हो सागर पुलिया में जाम में फंसना नियति बन चुकी है। इसकी वजह संकीर्ण सड़कें तो हैं हीं साथ ही जिम्मेदारों की बेपरवाही भी मुख्य वजह है।
– इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन साल पहले अंडरब्रिज पर मुहर लग गई, लेकिन निर्माण के लिए नगर निगम ने राशि का ही अबतक भुगतान नहीं किया, सिर्फ पत्राचार तक बात सीमित है।
– शहर की गंभीर समस्या को देखते हुए मिशन चौक अंडर ब्रिज के समकक्ष एक और अंडरब्रिज की मांग उठी। नगर निगम ने मार्च 2017 में प्रस्ताव तैयार कराया।
– परिषद में 31 मार्च 2017 को मुहर लगी।

कटनीAug 19, 2019 / 11:31 am

balmeek pandey

Municipal corporation Katni negligence in underbridge construction

Municipal corporation Katni negligence in underbridge construction

कटनी. शहर से कलेक्ट्रेट जाना हो या फिर लोगों को शहर आना हो, कितनी भी जल्दबाजी हो सागर पुलिया में जाम में फंसना नियति बन चुकी है। इसकी वजह संकीर्ण सड़कें तो हैं हीं साथ ही जिम्मेदारों की बेपरवाही भी मुख्य वजह है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन साल पहले अंडरब्रिज पर मुहर लग गई, लेकिन निर्माण के लिए नगर निगम ने राशि का ही अबतक भुगतान नहीं किया, सिर्फ पत्राचार तक बात सीमित है। शहर की गंभीर समस्या को देखते हुए मिशन चौक अंडर ब्रिज के समकक्ष एक और अंडरब्रिज की मांग उठी। नगर निगम ने मार्च 2017 में प्रस्ताव तैयार कराया। परिषद में 31 मार्च 2017 को मुहर लगी। लगभग 8.02 करोड़ रुपये की राशि तय हुई। अंडर पाथ निर्माण के लिए नगर निगम अबतक पूरी राशि का भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से न तो टेंडर प्रक्रिया पूरी हो पाई और ना ही ही अंडरपाथ का काम शुरू हो पाया। सीनियर डिवीजन इंजीनियर (को) पमरे ने नगर निगम आयुक्त को रिमाइंडर भेजकर 4 करोड़ 60 लाख 25 हजार 132 रुपये की राशि भेजने पत्राचार किया है। जब निगम राशि जारी कर देगा इसके बाद ही काम शुरू होगा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सके।

 

Railway News: ट्रेनों में बदमाशों की गुस्ताखी पड़ेगी भारी, इस विशेष फोर्स से रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की सुरक्षा

 

राशि जारी करने की बजाय प्रतिवेदन की मांग
हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम राशि जारी करने की बजाय रेल अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा गया है। 9 अगस्त को पत्र भेजकर आयुक्त ने मांग रखी है कि वर्तमान में उक्त स्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। ऐसी स्थिति में अंडरब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन, स्थल की उपलब्धता आदि का तकनीकी अधिकारियों से निरीक्षण, परीक्षण कराकर तकनीकी प्रतिवेदन भेजें, इसके बाद शेष राशि भेजी जाएगी।

 

Video: प्रदेश के इन दो बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, डीआरएम ने दी ये सौगातें

 

इसलिए जरुरी है फ्लाइओर
मिशन चौक में फ्लाइओवर बनने के बाद भी शहर के लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा। क्योंकि चांडक चौक से आइसीएच तक फ्लाइओवर बन रहा है। ऐसे में शहर के लोगों को बरगवां, साउथ स्टेशन, मंगलनगर, लखेरा, एसीसी, ओएफके सहित इस क्षेत्र के लोगों को शहर आना होगा तो फ्लाईओर से दो किलोमीटर से अधिक की चक्कर काटना पड़ेगा, लेकिन अंडरपाथ से वे महज 50 मीटर में सफर पूरा कर सकेंगे। इस लिहाज से अंडर ब्रिज आवश्यक है।

 

Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 24 ट्रेनें पहले से हैं रद्द, कई का मार्ग बदला, अब आज से 16 और हो गईं कैंसिल, कई का बदल गया मार्ग

 

खास-खास:
– 8 करोड़ 62 लाख 25 हजार 132 रुपये की लागत से बनना है अंडरब्रिज, रेलवे कर रहा रुपयों का इंतजार।
– 17 जनवरी 18, 10 मई 18, 9 जुलाई 18, 16 जुलाई 18, 30 जुलाई 18, 28 सितंबर 18, 5 नवंबर को भी रेलवे भेज चुका है रिमाइंडर।
– स्टीमेट एवं प्लान तैयार कराने के लिए नगर निगम 15 लाख रुपये का सीनियर डिवीजन फाइनेंस मैनेजर को कर चुका है।
– रेलवे ने 60 लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड की है उसकी स्वीकृति तो हुई, लेकिन राशि जारी नहीं हो पाई।
– दो बार टेंडर हुए, लेकिन पूरी राशि न जारी होने पर टेंडर का काम अटका, अब निर्माण में बाधा बनी हुई है रकम।

 

Railway: इस रेल लाइन में फैक्चर ट्रैक से धड़धड़ाते हुए गुजरीं ट्रेनें, दो युवाओं की तत्परता से टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

 

इनका कहना है
रेलवे द्वारा शेष राशिकी डिमांड की गई है। परिषद में स्वीकृति के बाद राशि भेजी जाएगी, ताकि अंडर ब्रिज का काम शुरू हो सके। विधानसभा और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता व परिषद की बैठक नहीं होने के कारण प्रोजेक्ट मं विलंब हुआ है।
शशांक श्रीवास्तव, महापौर।

नगर निगम को पूर्व में भी पत्र लिखा गया है। हाल में एक फिर रिमाइंडर लेटर भेजा गया है। रेलवे स्तर पर काम लेट नहीं हो रहा। जबतक नगर निगम पूरी राशि नहीं देगी तबतक अंडब्रिज का काम शुरू नहीं हो पाएगा।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो