
भारतीय रेलवे
Train Stopage: नवरात्री (Navratri) में आस्था के केंद्र मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी मैहर पहुंचते हैं। कटनी जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और तीन दिशाओं की ओर से आने वाली ट्रेनों में सवार यात्री जंक्शन आकर अन्य ट्रेनों से रवाना होते हैं। माता के दर्शन को जाने से वाले यात्रियों को इस बार जंक्शन पर राहत मिलेगी। रेलवे ने कटनी से होकर गुजरने वाले 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज मैहर में दिया है। (mp news)
इन ट्रेनों 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 5-5 मिनट का मैहर में स्टॉपेज होगा। विदित हो कि जंक्शन से प्रतिदिन औसतन 20 हजार यात्री सफर करने के लिए यहां सफर करते हैं। मैहर मेला के दौरान यात्रियों का आकड़ा करीब 35 हजार पहुंच जाता है। स्टेशन भीड़ से खचाखच भर जाता है।
दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य मातारानी की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए दूरदराज से कटनी पहुंच रहे है। यहां से प्रतिमाएं ट्रेनों में रखकर भी ले जाई जा रही है। बीती रात प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उप्र के बांदा जिले से समिति के सदस्य कटनी पहुंचे और प्रतिमा लेकर ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आए। (mp news)
ट्रेन संख्या 11055/56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस। ट्रेन संख्या 11059/60 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 12669/70 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 15266/67 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 18201/02 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 17610/09 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22103/04 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट। ट्रेन नंबर 18610/09 लोकमान्य-रांची एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22971/72 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22131/32 पुणे-वाराणसी एक्सप्रेस। ट्रेन नंबर 15647/48 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी। ट्रेन नंबर 19045/46 सूरत-छपरा एक्सप्रेस।
Updated on:
20 Sept 2025 03:34 pm
Published on:
20 Sept 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
