
बीकानेर मंडल : बठिण्डा और सूरतगढ़ के बीच इसी साल दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें
कटनी. बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर नवंबर और दिसंबर माह में थोड़ा कष्टप्रद रहेगा। नवंबर व दिसंबर में बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में नौ सममार फाटकों को बंद करने ब्लॉक चलेगा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी। जानकारी अनुसार बिलासपुर मंडल में बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में नौ सममार फाटकों बीकेएस-60, 58, 55, 54, 44, 17, 15, 12 व 10 को बंद करने किया जा रहा रहा है। फाटकों को उद्देश्य से कट एंड कवर पद्धति से रोड क्रेनों द्वारा लिमिटेड हाइट सव-वे (एलएचएस) के प्री कॉस्ट सेग्मेंट डालने के लिए ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। यह सात-सात घंटे के लिए पांच दिन लिया जाएगा। ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक 24 नवंबर, 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 15 दिसंबर, 22 दिसंबर को लिया जाएगा। इस कारण से इन पांच दिनों में चलने वाले 68747/48 बिलासपुर-कटनी, कटनी-बिलासपुर मैमू को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाडिय़ां रिशेड्यूल की गई हैं।
ये ट्रेनें चलेंगी देरी से
जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक 18206 नौतनवा-दुर्ग नौतनवा से साढ़े पांच घंटे देरी से चलेगी। यह टे्रन 23 नवंबर, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को साढ़े पांच घंटे देरी से चलेंगी नौतनवा से। इसके अलावा 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को नौतनवा से साढ़े तीन घंटा देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 18248 रीवा-बिलासपुर 23 नवंबर, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को रीवा से पांच घंटा 45 मिनट देरी से चलेगी। इसके अलावा 14 दिसंबर 21 दिसंबर को रीवा से साढ़े तीन घंटा देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 23 नवंबर, 30 नवंबर और सात दिसंबर को हरिद्वार से साढ़े चार घंटा देरी से व 14 दिसंबर व 21 दिसंबर को हरिद्वार से चार घंटा देरी से चलेगी।
इन ट्रेनों का भी बदला रहेगा समय
ट्रेन क्रमांक 18234 बिलासपुर-इंदौर 15 दिसंबर व 22 दिसंबर को बिलासपुर से एक घंटा 15 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 22830 दिनांक 23 नवंबर, 30 नवंबर व 7 दिसंबर को सालिमार से दो घंटा देरी से चलेगी। 14 दिसंबर व 21 दिसंबर को सालीमार से तीन घंटा 45 मिनट देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 22895 दुर्ग-फिरोजपुर दिनांक 8 दिसंबर को दुर्ग से 45 मिनट देरी से चलेगी। 15 व 22 दिसंबर को दुर्ग से दो घंटा देरी से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 15231 बरौनी-गोंदिया दिनांक 23 नवंबर, 30 नवंबर को व सात दिसंबर को बरौनी से दो घंटा देरी से चलेगी।
इनका कहना है
बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में नौ सममार फाटकों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जा रहा है। ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लेकर प्री कॉस्ट सेग्मेंट डालने काम चलेगा। इसके लिए कुछ ट्रेनों रिशेड्यूल और रद्द की गई हैं। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन यथावत हो जाएगा।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।
Published on:
14 Oct 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
