
शहर में चला टाॅयलेट-20 अभियान, खुले में शौच न करने के लिए लोगों को किया जागरूक
कटनी/ टाॅयलेट -20 अभियान के तहत नगर के ओडी प्वााइंट तिलक काॅलेज के पीछे, भट्टा मोहल्ला रेल्वे लाईन, खिरहनी फाटक के पास, मसुरहा घाट, मोहनघाट, रोशन नगर, कैलवारा फाटक, इंद्रानगर में जागरूकता अभियान चलाया। खुले में शौच के लिए आने वाले व्यक्तियों को खुले में शौंच न जानें के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही खुले में शौंच करनें से फैलनें वाली गंदगी एवं उससे उत्पन्न होनें वली बीमारियों व उसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कलेक्टर ने दिये निर्देश
शहर को साफ एवं सुदंर बनाये रखने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर कलेक्टर और प्रशासक शशि भूषण सिंह एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। यहां रोजाना निगम के अधिकारियों के साथ प्रातःकालीन नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया जा रहा है। नागरिकों से संवाद के माध्यम से सफाई कार्य में सुधार लाने प्रयास किया जा रहा है।
साफ सफाई का रखा जा रहा खास ध्यान
रोजाना दो पालियों में नगर की सार्वजनिक सड़को, नाले-नालियों, मुख्य मार्गों, अन्य मार्गों, डिवाईडर, डस्टबिन, कंटेनरों की सफाई का कार्य कराया। नगर के प्रत्येक स्थलों को साफ सुथरा रखने और निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थल पर गंदगी पाए जाने पर तत्काल ही स्थल की सफाई कराए जाने के निर्देष दिये।
Published on:
29 Nov 2020 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
