
JOB ALERT : 567 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती, आज ही करें आवेदन
कवर्धा . छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 8 जुलाई रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पीजी कॉलेज मैदान में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए विभिन्न निजी संस्थाओं से 567 विभिन्न पदों पर नियोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी क्षेत्रों नियोजन के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं हो। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाना है।
कबीरधाम जिले के युवा रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों-प्रतिनिधियों से सीधे ही संपर्क करके पूर्ण जानकारी प्राप्त करने एवं संतुष्ट होने पर ही अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले में ऐसे अभ्यार्थी जो यूपीएससी, सीजीपीएससी, बैंकिग, रेल्वे, व्यापम, रक्षा क्षेत्र में भर्ती हेतु तैयारी कर रहे है, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भी विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
रिक्त पदों में रायपुर के अलावा कवर्धा के भी विभिन्न क्षेत्र से डिमांड आयी है। जिसमें पद खाली है उनके लिए भी आवेदन कर सकते है।
Published on:
08 Jul 2018 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
