
Weather Update: नवंबर के 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तेज सर्दी का दौर नहीं आया है। वजह स्पष्ट है कि अभी प्रशांत महासागर पर अलनीनो तटस्थ है। इसी प्रकार हिंद महासागर पर तटस्थ डाइपोल की स्थिति रहने की संभावना है। लॉनीना का असर भी नवंबर के आखिरी और दिसंबर में रहने की संभावना है।
नवंबर में इस बार दिन- रात का पारा सामान्य या उससे थोड़े ज्यादा रह सकते हैं। ऐसे में नवंबर में बहुत ज्यादा सर्दी की संभावना नहीं है। दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत होगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है। उधर पहाड़ों पर बर्फ बारी का दौर भी शुरू नहीं हुआ है। इसलिए भी बहुत ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही है।
कवर्धा की बात करें तो पिछले साल नवंबर में ही रात का पारा 12 डिग्री पर पहुंच गया था, जबकि इस बार 12 नवंबर तक 19 डिग्री से नीचे नहीं गया है। हालांकि 13 नवंबर को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन में पहली बार अब तक का सबसे कम तापमान रहा है। वहीं ठंड का एहसास भी देवउठनी एकादशी की रात से ही लगा। वहीं अधिकतम तापमान 30 पर है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। वहीं 15-16 नवंबर के आसपास हल्के बादल रहेंगे। बादलों की वजह से रात का तापमान 2 से 3 दिन के लिए स्थिर यानी 18 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी। तापमान के उतार चढ़ाव का सिलसिला चलते रहेगा।
Published on:
14 Nov 2024 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
