30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: तापमान में हो रहा उतार चढ़ाव, नरम-गरम से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

CG Weather Update: कुछ दिन पहले तापमान 40 के पार होने लगा था, लेकिन अब मौसम के तेवर में थोड़ा नरमी देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। कुछ दिन पहले तापमान 40 के पार होने लगा था, लेकिन अब मौसम के तेवर में थोड़ा नरमी देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान अब घटकर अधिकतम 33 तो न्यूनतम 24 तक पहुंच गई है, जो कुछ दिनों तक इसी तरह का बना रहने वाला है। धूप बदली के बीच दिन गुजारना होगा।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: बदलता मौसम..

जिले में आने वाले एक सप्ताह के मौसम की बात करें तो गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम 24 डिग्री रहने वाला है। शुक्रवार को अधिकतम 36 तो न्यूनतम 23, शनिवार को अधिकतम 38 तो न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है। वहीं रविवार को थोड़ा तापमान बढ़ने वाला है, जहां अधिकतम 40 तो न्यूनतम 24 रह सकता है।

सोमवार को अधिकतम 40 तो न्यूनतम 23, मंगलवार को अधिकतम 39 तो न्यूनतम 23, बुधवार को अधिकतम 38 तो न्यूनतम 23 डिग्री रहने वाला है। कह सकते हैं कि इस एक सप्ताह के बीच मौसम नरम-गरम रहने वाला है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान बढ़ते क्रम पर ही रहेगा। हालांकि बीच-बीच में किसी न किसी चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव भी होते रहेंगे।

सावधानी बरतें…

गर्मी के मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्मी में तेज धूप में निकलना सही नहीं होगा। जरूरी काम से निकलना भी है तो टोपी, गमछे व चश्मे के साथ निकले। गर्मी में ज्यादा पानी पीना चाहिए। हल्का भोजन लें। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अपने व्यहार में लाएं।

अधिक गर्म हवा चलने पर चेहरे को बिना ढंके चलना, सेहत पर विपरित असर डाल सकता है। इससे बचने की जरूरत है। एकदम बाहर तेज धूप में घूमकर आने के बाद ठंड़ा पानी, शीतल पेय पदार्थ, कूलर व एसी में बैठने से बचना चाहिए। ये शरीर पर विपरित असर डाल सकता है। लोगों को गर्मी के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने वाला मौसम है।