13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रिहायशी इलाके पहुंचा चीतल, कुत्तों के नोचने से हो गई मौत,

CG News: सुबह करीब 6 बजे बोड़ला नगर में कुत्तों के अधिक भौंकने से लोगाें की नींद खुली। देखा तो कुत्ते एक चीलत को नोच रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: रिहायशी इलाके पहुंचा चीतल, कुत्तों के नोचने से हो गई मौत,

CG News: बोड़ला वन परिक्षेत्र कवर्धा रेंज बोड़ला के रिहायशी इलाके में पहुंचे चीतल को कुत्तों ने नोच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वैसे गर्मी के मौसम में हर साल कई चीतल की मौत इसी तरह रिहायशी इलाके में पहुंचने से होती है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: रिहायशी इलाके में घुसा भालू, देखकर लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

बोड़ला नगर जंगल से लगा हुआ है। गर्मी के समय जंगल में पानी की कमी और आगजनी के कारण जंगली जानवर बस्ती की ओर पहुंच जाते हैं। बुधवार की सुबह भी ऐसा ही कुछ हुआ। सुबह करीब 6 बजे बोड़ला नगर में कुत्तों के अधिक भौंकने से लोगाें की नींद खुली। देखा तो कुत्ते एक चीलत को नोच रहे थे।

लोगों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन चीतल को बचा नहीं सके। कुत्तों ने चीतल के शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला था, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन अमले को दिया गया। वन अमला ने मृत चीतल को ले गया। पोस्ट मार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारियों को नहीं है सुध

वन परिक्षेत्र कवर्धा के घने जंगलों में आए दिन आग लगते रहता है। इसमें वन चौकीदार से लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी तक ध्यान नहीं देते जिसके कारण हरी भरी जंगल बंजर भूमि में तब्दील होते जा रही है। इसमें निवासरत जंगली जानवर आग से जान बचाने अब मैदान की ओर रुख करते हैं। रिहायशी इलाकों में पहुंचते ही कुत्ते चीतल को दौड़ाते हैं। उस पर हमला कर नोच डालते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है। हर साल ऐसे कई मामले सामने आते ही रहते हैं।