
Kawardha Crime News: सूनसान इलाके में गोपनिय तरीके के ताश पत्ती पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस ने शिकंजा कंसा है।
दरअसल 24 जून को पिपरिया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानिकचौरी खार में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना तस्दीक के लिए थाना पिपरिया व साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पार्टी को देखकर जुआड़ियों ने खेत-खार का फायदा उठाकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
Kawardha Crime News: पकड़ने पर दो जुआरी मोतीराम साहू पिता परसराम साहू ग्राम कोठार, बिरेन्द्र पिता कांशीराम साहू ग्राम गांगपुर थाना पिपरिया पकड़े गए। उनके कब्जे से 17740 रुपए रकम बरामद किया गया। वहीं मौके पर 7 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपए, 2 नग मोबाइल कीमती करीबन 20000 रुपए कुल जुमला कीमती करीबन 3 लाख 87 हजार रुपए बरामद किया गया।
Published on:
26 Jun 2024 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
