
CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के बिलासपुर रोड पर स्थित शराब दुकान को वहां से हटाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगा है। बस्ती के लोग शराब के आदि हो रहे हैं। साथ ही शराब दुकान के कारण आसपास भीड़ रहती है जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं, इसके चलते वार्डवासी आक्रोशित हैं।
विगत दो महीनों में मिनीमाता चौक के आसपास ही दो लोगों की मौत हो चुकी है जिससे स्थानीय जनमानस में रोष व्याप्त है। इस शराब दुकान के आसपास की स्थिति बेहद चिंताजनक है। शराब सेवन कर उत्पात मचाना, ट्रैफि क में बाधा उत्पन्न करना, राहगीर विशेषकर महिलाओं व युवतियों को परेशान करना आम बात हो गई है।
रायपुर-बिलासपुर बाईपास रोड के ठीक समीप होने के कारण इस चौक पर अधिक ट्रैफिक रहता है और शराबियों की हरकतों के चलते यह आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पूर्व में भी इस शराब दुकान का विरोध हो चुका है, लेकिन शराब दुकान अन्यंत्र बदलने को लेकर कोई पहल नहीं हो सकी। तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद से शराब दुकान को हटाए जाने की मांग फिर से उठने लगी है।
पूर्व में जब शराब दुकान बिलासपुर मार्ग की ओर था। उस समय कांग्रेस की सत्ता थी तो वार्डवासियों के साथ भाजपाईयाें ने शराब दुकान का जमकर विरोध किया था। वहां से शराब दुकान को हटाकर और नजदीक ला दिया गया। अब सत्ता बदल चुकी है बावजूद इस पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जबकि परेशानी उस समय थी वह आज भी है। मुख्य रुप से तो शराब दुकान को शहर से बाहर ही होना चाहिए। शायद सत्ता सरकार और प्रशासन पूर्व में हुए भीषण सड़क हादसे के इंतजार में है।
वार्डवासियों लिखित आवेदन कर शराब दुकान को हटाने की मांग रखी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी भी इसमें सामने आ चुके हैं। विकास केसरी का कहना है कि यदि सरकार ने कुछ ही दिनों में इस दुकान के स्थानांतरण को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर क्रमबद्ध उग्र आंदोलन शुरू करेगी। प्रदर्शन की शुरुआत शांतिपूर्ण होगी, लेकिन यदि सरकार ने चुप्पी साधे रखी तो जिलेभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी समस्त ज़िमेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब शराब दुकान की पास ही नेशनल हाइवे गुजरता है। चूंकि रायपुर-जबलपुर नेशलन हाइवे है जिसके कारण वाहनों की आवाजाही २४ घंटे रहती है। सड़क पर वाहनों टिकाकर ड्राइवर शराब दुकान पहुंच जाते हैं और यह सड़क दुर्घटना का कारण बनता है। इस शराब दुकान से कूछ ही दूरी पर दोनों ओर शासकीय व निजी स्कूल संचालित है। वहीं पास में ही हिंदू आस्था के प्रतीक नंदी जी की प्रतिमा स्थित है। वहीं पर शाम को शराबियों द्वारा खुलेआम शराब सेवन करते हैं।
जीवनदायिनी सकरी नदी जो कवर्धा की जलधारा का प्रमुख स्रोत है। यह आज शराबियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी का केंद्र बन चुका है। पुराने पर ही बैठकर शराब सेवन किया जाता है। शाम को तो वहां पर मेला रहता है। शराब सेवन के बाद डिस्पोजल ग्लास, प्लास्टिक, पॉलीथिन, कागज व अन्य कचरा सीधे नदी में फेंका जा रहा है जिससे पर्यावरणीय संकट खड़ा हो गया है।
शराब दुकान के पास ही ट्रांसपोर्ट नगर है। वहां पर ड्राइवर, कंडक्टर सहित अन्य मजदूर वर्ग काम पर लगे रहते हैं। पास ही शराब दुकान होने के कारण शाम होते ही वह सीधे पहुंचते हैं और शराब सेवन करते हैं। वहीं पास ही पाली पारा, मल्लाह मोहल्ला, अटल आवास कॉलोनी सहित कई बस्ती है। वहां से भी बड़ी संया में लोग पास में दुकान होने के कारण शराब के आदी हो चुके हैं। इससे रहवासी मुय रुप से महिलाएं परेशान हैं।
Published on:
10 May 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
