22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG में सड़क हादसा: तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, नहीं पहना था हेलमेट

Road accident in Chhattisgarh : बताया जा रहा है कि दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की (Road accident in Kawardha) विवेचना कर रही है।

2 min read
Google source verification
Auto accident

road accident

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कवर्धा-राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें: बचपन गरीबी में बीता, हाथ जोड़कर बहन की शादी कराई, शिव की कृपा से अब सब ठीक, कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्र की संघर्ष की दास्तां..


जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरबना कला निवासी पुनीत साहू (22 वर्ष) मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 09 JG 6124) से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। दूसरी तरफ तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक पर (क्रमांक CG 08 AO 9290) लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। देर रात 12 बजे सुमित मॉल के ठीक आगे दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। वहीं टक्कर इतनी ज्यादा थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Tatibandh bridge: टाटीबंध फ्लाईओवर 26 जनवरी से जनता के लिए.. अब नहीं लगेगा जाम, 80 हजार वाहनों को मिलेगी राहत

अगर पहने रहते हेलमेट तो.. शायद

बताया जा रहा है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। यही कारण है कि तीनों में से किसी भी युवक की जान नहीं बच पाई। घायल पुनीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय यादव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 15-20 मिनट के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

यह भी पढ़ें: Weather Update: बादलों ने रोकी ठंडी हवाएं, पारे में मामूली वृद्धि, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड


बता दें कि मृतक तरुण यादव (23 वर्ष) पशु चिकित्सा विभाग में परिचारक के पद पर तैनात था। वो मूल रूप से खैरागढ़ राजनांदगांव का रहने वाला था। मृतक अजय यादव (24 वर्ष) मूल रूप से बेमेतरा के देवकर का निवासी था, लेकिन वर्तमान में कवर्धा के दर्रीपारा में रहता था। वहीं पुनीत साहू (22 वर्ष) कवर्धा के ग्राम खैरबना का रहने वाला था। पुनीत साहू किसी निजी अस्पताल में काम करता था। मौत की खबर ने सभी को स्तभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चरित्र शंका के चलते पत्नी को पहाड़ी से दिया धक्का, फिर कहा- फोटो लेते समय फिसलने से गई जान