5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से चार लाख रुपए के साथ दस्तावेज चोरी

बालाजी पब्लिक स्कूल का मामला, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
Nagpur Brother turns thief for Rakhi gift

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए भाई बना ‘चोर’

खंडवा. छैगांव देवी में संचालित बालाजी पब्लिक स्कूल से चार लाख रुपए की नकदी के साथ अहम दस्तावेज चोरी हुए हैं। 18 व 19 अगस्त की रात हुई इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही तफ्तीश शुरू कर दी है।
इस मामले में फरियादी रजनीश लाड़ पिता श्रीराम (41) निवासी एमपीइबी ऑफिस के पीछे आनंद नगर ने पुलिस को बताया कि अज्ञात उनके श्री बालाजी पब्लिक स्कूल छैगांवदेवी के अकाउंट रूम में दाखिल होकर चोरों ने अलमारी में रखे 4 लाख 13 हजार रूपए, वर्षा यादव के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक चेक, स्कूल दस्तावेज की छायाप्रति चोरी कर ली है। स्कूल संचालक ने घटना की सूचना के बाद जब सीसीटीवी कैमरे जांचे तो उसमें 3 से 4 व्यक्ति घटना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल की मदद इस मामले में ली है। छैगांव माखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीया ने बताया कि चोरी की सूचना पर आइपीसी की धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं। स्कूल संचालक ने पुलिस को बताया कि फीस की रकम उन्होंने अलमारी में रखी थी, जो चोरी हो गई।
ओंकारेश्वर से बाइक चोरी
चोरी की घटनाएं जिले में अन्य स्थानों पर भी हुई हैं। ओंकारेश्वर के कुबेर भंडारी मंदिर के सामने से 17 अगस्त की दोपहर जयराम पिता हुकुमचंद बिरला निवासी धनगांव की मोटर साइकिल एमपी 10 एन 9759 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट थाना मांधाता ने दर्ज कराई गई है। इसी तरह जावर थाना के शिवना निवासी नानू भास्कले पिता मंशाराम के घर के पीछे बाड़े से दो बकरे चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस के पास की गई है।