
खंडवा. खंडवा में एक 27 साल की युवती की लाश उसके ही घर में पानी की टंकी से बरामद हुई है। युवती की स्कूटी एक दिन पहले यानि शुक्रवार को लावारिस हालत में घर से कुछ दूरी पर मिली थी। युवती को बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है और फिर उसके शव को पानी की टंकी में डाल दिया गया था। युवती नगर निगम में कर्मचारी थी और दो दिन बाद उसकी सगाई होने वाली थी।
घर में हर तरफ बिखरा हुआ था खून
घटना शहर के रामनगर स्थित सांई मंदिर के पास की है। जहां 27 साल की युवती रजनी किराए के मकान में रहती थी। रजनी नगर निगम में कर्मचारी थी और दो दिन बाद ही उसकी सगाई थी। एक दिन पहले ही रजनी की स्कूटी घर से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में मिली थी। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था, शनिवार को जब काफी देर तक रजनी के घर का दरवाजा नहीं खुला और घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आस पड़ोस के लोगों को शक हुआ। पड़ोसी जब घर के पिछले दरवाजा से घर में घुसे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ था।
पानी की टंकी में मिली लाश
घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर की टंकी में रजनी की लाश मिली है। रजनी को बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है। क्योंकि दो दिन बाद ही रजनी की सगाई थी लिहाजा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
देखें वीडियो- स्कूल में दोस्तों के साथ टीचर का शराब-कबाब पार्टी करते वीडियो वायरल
Published on:
05 Feb 2022 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
