26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

assembly elections 2023 पंधाना विधायक के विरोधी बोले- टिकट दिया तो सीट गई

खंडवा में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिले की तीन सीटों पर रार जारी है। पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया है, तो समर्थक भी टिकट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोधी गुट ने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
khargon14.png

पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया

खंडवा में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिले की तीन सीटों पर रार जारी है। पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया है, तो समर्थक भी टिकट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोधी गुट ने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी से मुलाकात की।

इस बीच टिकट कटने की आशंका के चलते खंडवा विधायक अब इंदौरी नेताओं की शरण में पहुंचे हैं। पंधाना विधायक दांगोरे अज्ञातवास में हैं और मांधाता विधायक पटेल दिल्ली के नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। जिले की चार में से सबसे सुरक्षित हरसूद विधानसभा पर भाजपा ने आठवीं बार विजय शाह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बाकी बची खंडवा, मांधाता और पंधाना विस को पार्टी ने फिलहाल होल्ड रखा है। टिकट कटने की आशंका के चलते मौजूदा विधायक सकते में हैं।

इस बीच विधायक विरोधी भी खुलकर मोर्चा खोले हुए हैं। गुरुवार को जहां पंधाना विधायक राम दांगोरे के खिलाफ आठ दावेदारों ने भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया था। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव से मिलने पहुंचे। विरोधियों को जवाब देने विधायक दांगोरे के समर्थक भी मैदान में उतर आए हैं।

पैनल से तय होगा नाम
पंधाना क्षेत्र के आदिवासी नेता चिंतामण जगताप, नवलसिंह बोरकर सहित धर्मेंद्र दांगोरे, ममता बाई, गंगाबाई, जितेंद्र भाटे, शैलेंद्र जलोदिया, मोहन गोलकर सहित अन्य नेता अपनी दावेदारी जताने प्रदेश प्रभारी से मिले। दांगोरे विरोधियों ने साफ कहा कि यदि टिकट रिपिट हुआ तो पंधाना में भाजपा की पारंपरिक सीट गंवा बैठेंगे। अब आठ के पैनल में से एक नाम तय किया जाएगा।

वर्मा भोपाल से पहुंचे इंदौर, विरोधी खंडवा
खंडवा विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक देवेंद्र वर्मा का गुरुवार को भोपाल में खुलकर विरोध हुआ था। केंद्रीय मंत्री व चुनाव समिति सदस्य नरेंद्रसिंह तोमर के सामने ही देवेंद्र वर्मा समर्थक और विरोधियों ने जमकर नारेबाजी की थी। विधायक वर्मा शुक्रवार सुबह तक भोपाल में ही डटे रहे। इसके बाद अपने समर्थकों के साथ इंदौरी नेता की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौरी नेता के चुनाव प्रचार में भी भाग लिया।

विरोध वाली सीटों पर बदलाव की आशंका
भाजपा ने अब तक प्रदेश में चार सूची जारी कर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिन सीटों पर विरोध है या जीत की आशंका नजर आ रही है, उन सीटों को क्रिटिकल कैटेगरी में डालकर रोक रखा है। खंडवा सहित अन्य जिलों में भी कई सीटों पर रार मची है। पहली बार मौजूदा विधायकों का खुलकर विरोध हो रहा है। विरोधियों ने वर्तमान विधायकों की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिह्न लगाया है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी