
MP News : अपनी औलाद के पैरों में बेड़ियां बंधकर उसे कोई मां कैसे बंधक बनाकर रख सकती है? निर्ममता की सारी हदें पार करने और मां की ममता को कलंकित करने वाला ये सनसनीखेज मामला जब एक वीडियो के माध्यम से पुलिस के सामने आया। पुलिस के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई, जब वो मामले की जांच करते हुए उस घर पर पहुंची, जहां से नाबालिग लड़के ने वीडियो शेयर किया था। बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया, जहां एक बच्चे ने खुद को बंधक बनाकर रखने का वीडियो पुलिस को शेयर किया था। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में बच्चा आरोप लगाता सुनाई दे रहा है कि उसकी मां उसका धर्म बदलना चाहती है। साथ ही उनसे और भी कई आरोप लगाए, लेकिन वायरल वीडियो को देखकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कहानी और पेचींदा निकली।
वायरल वीडियो में बच्चे ने अपनी मां और उसके पति (महिला के दूसरे पति) पर मारपीट करने के साथ साथ धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस नाबालिग के घर पहुंची और उसे मुक्त कराकर मोघट रोड पुलिस थाने ले आई
इधर, मामले को लेकर नाबालिग की मां ने अलग प्रतिक्रिया दी है। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो मां के साथ साथ परिवार की अन्य महिलाओं ने पुलिस को बताया कि लड़का बेहद उत्पाती है। धार्मिक रैलियों में उत्पाद मचाने पर एक दो बार उसका नाम पुलिस थाने में भी पहुंच चुका है। उसकी ऐसी हरकतों से तंग आकर बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से उसे इस तरह बांधकर घर में रखा है। मां के साथ साथ परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा- उसकी बदमाशियों से परिवार के साथ साथ इलाके के लोग तक तंग आ चुके हैं।
हालांकि, मां की प्रतिक्रिया जानने के बाद भी पुलिस ने उसी को जमकर फटकार लगाई। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़क के साथ इस तरह ज्यादती करना बेहद गलत है। अगर बच्चा बदमाश भी है या कोई असामाजिक हरकत भी करता है तो इस संबंध में उन्हें पुलिस को बताना चाहिए या किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ना कि इस तरह जंजीरों से बांधकर रखना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़के की मां के पहले पति की मौत हो गई है, जिसके बाद उसने एक मुस्लिम व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है। बंधक बना बच्चा उसके पहले पति का बच्चा है। नाबालिग लड़का वीडियो में कहता सुनाई दे रहा है कि वो अपनी नानी के घर रहता था। दो-तीन दिन पहले ही उसकी मां और दूसरा पिता अपने साथ घर ले आया। यहां लाकर उन्होंने उसे बंधक बना लिया।
फिलहाल, पुलिस नाबालिग को मुक्त करा कर थाने ले आई है। मामले में खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे का कहना है कि लड़के से पूछताछ जारी है। मामले में तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Mar 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
