13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

140 मकानों पर चला ‘बुलडोजर’, 35 साल पुराने अतिक्रमण पर कार्रवाई!

bulldozer action on 140 houses encroahment: खंडवा के शक्कर तालाब इलाके में गुरुवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। 137 मकानों पर चला बुलडोजर, 500 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मौके पर तैनात रहे। (MP News)

खंडवा

Akash Dewani

Jun 12, 2025

bulldozer action on 140 houses encroahment mp news (फोटो सोर्स- पत्रिका)
bulldozer action on 140 houses encroahment (फोटो सोर्स- पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश में बुलडोजर एक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। उज्जैन के बाद अब खंडवा में प्रशासन ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे शक्कर तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई। प्रशासन ने इस इलाके में 35 साल से कब्जा जमाए हुए लगभग 2 एकड़ जमीन पर बनी 137 अवैध बस्तियों को जमींदोज करने का निर्णय लिया। (bulldozer action on 140 houses encroahment)

कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने 15 जेसीबी, 2 पोकलेन,3 फायर टेंडर, 10 डंपर, और 3 एंबुलेंस समेत भारी अमला लगाया। करीब 500 अफसर-कर्मचारी, 10 मजिस्ट्रेट, और पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा। पूरे इलाके को सील कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।

यह भी पढ़े- एमपी में कई जिलों में चला बुलडोजर, ध्वस्त कर दिए मकान-दुकान

सुबह तोड़े गए 80, अब औरों पर कार्रवाई

एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे तक 80 से ज्यादा मकान तोड़े जा चुके थे, और दिन चढ़ने तक यह आंकड़ा 98 तक पहुंच गया। कार्रवाई अब भी जारी है और प्रशासन बाकी बचे मकानों को हटाने में जुटा है।इस इलाके में लंबे समय से अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। बताया गया कि अधिकांश निर्माण बिना किसी कानूनी अनुमति के किए गए थे। कई बार नोटिस और चेतावनी के बावजूद निर्माण नहीं हटाए गए, जिसके बाद प्रशासन को मजबूरी में यह सख्त कदम उठाना पड़ा।अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन शासकीय है और जलस्रोत के करीब होने के चलते संरक्षित श्रेणी में आती है। इसलिए यहां अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।