28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मिले रहस्यमयी पत्थर..चिपक रही चुंबक, VIDEO

MP NEWS: पत्थरों से चुंबक के चिपकने के कारण इनमें लोहे के तत्व मौजूद होने की आशंका, पत्थरों को जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया...।

2 min read
Google source verification
KHANDWA

MP NEWS: मध्यप्रदेश में रहस्यी पत्थर मिले हैं ये पत्थर खास हैं इनसे चुंबक चिपक रही है। मामला खंडवा जिले का है जहां किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव के जंगल में बने बांध के बैकवॉटर में ये पत्थर ग्रामीणों को मिले थे। जब पत्थरों से चुंबल के चिपने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो पूरे इलाके में चर्चाएं शुरू होगईं और फिर ग्रामीण इन पत्थरों को लेकर खनिज दफ्तर पहुंचे जहां खनिज अधिकारियों ने पत्थरों से चुंबक चिपकता देख इन्हें जांच के लिए भेजा है।

देखें वीडियो-

पत्थरों से चिपक रही चुंबक


कुकढाल गांव का क्षेत्र इंदारी सागर बांध के पानी से घिरा हुआ है। जंगल और बेकवॉटर में बने इस बांध का पानी कम होने पर गांव के रहने वाले गिरवर राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ वहां नहाने गए थे। तबी उन्हें ये अनोखे पत्थर मिले। पत्थर कुछ खास थे वो इन्हें अपने साथ घर ले आए और जब चुंबक इन पत्थरों के पस लाए तो चुंबक पत्थरों से चिपकने लगा ये देखकर वो हैरान रह गए। वो तुरंत पत्थर लेकर खनिज कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को पूरी बात बताई।


यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता पर 24 करोड़ 50 लाख का जुर्माना, पार्टी से निष्कासित

पत्थरों में लौह तत्व मौजूद होने की संभावना


खनिज कार्यालय में जब अधिकारियों ने पत्थरों से चुंबक को चिपकते देखा तो वो भी हैरान रह गए। अपर कलेक्टर काशीराम बडोल ने जानकारी देते हुए बताया कि किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव में ग्रामीणों को कुछ पत्थर मिले हैं जिनसे चुंबक चिपक रही है। इन पत्थरों को जांच के लिए जबलपुर लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ये पत्थर छोटे होने के बावजूद काफी वजनी हैं।


यह भी पढ़ें- एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया हवलदार, उंगलियां डालते ही बदला पानी का रंग