20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी की मूर्ति से निकाली आंखें, शिवलिंग को किया खंडित, पुलिस ने की शांति की अपील

मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग को खंडित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
khandit_murti_and_shivling.jpg

रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का हनुमान मंदिर जिसमें खंडित शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति।

खंडवा। शहर के हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रामनगर में स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया है। बुधवार सुबह जब लोग यहां दर्शन करने पहुंचे तब मंदिर की हालत देख चौंक गए। घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां एक सेवादार को गिरफ्तार किया है।

हमनुमान मंदिर में बुधवार सुबह जैसे ही लोगों की आवाजाही शुरू हुई। लोग मंदिर की हालत देखकर दंग रह गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने एक सेवादार बसंत को हिरासत में लिया है। यह सेवादार पुलिस को नशे की हालत में मिला। उसने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के जाते ही गुरुद्वारे में मच गया हंगामा, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

बजरंग सेना कार्यकर्ताओं ने वीडियो किए वायरल
हिंदू संगठन बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मूर्तियों के खंडित फोटो वायरल कर दिए थे। मामले में रामनगर चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।