
उपचुनाव में तैनात शिक्षक की हार्टअटैक से मौत, सांसद के वाहन पर जुर्माना
खंडवा. मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में रिजर्व मतदान दल में शामिल एक शिक्षक की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। यह शिक्षक खंडवा में बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में तैनात रिजर्व मतदान दल में शामिल थे, अचानक उनकी मौत होने से क्षेत्र में गम का माहौल छा गया है।
सरवरदेवला में थे शिक्षक
शिक्षक दयाराम जाधव बालक छात्रावास आश्रम सरवरदेवला में कार्यरत थे, जानकारी के अनुसार वे बड़वाह में रिजर्व मतदान दल की ड्यूटी पर थे। अचानक हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई।
सांसद की गाड़ी का चालान
बैतूल सांसद दुर्गादास उइके की गाड़ी का चालान कट गया है। जिसमें करीब 1500 रुपए का जुर्माना लगाया है, इस दौरान सांसद वाहन में नहीं थे। वहीं ड्रायवर स्टाफ हूटर बाजाता हुआ निकल रहा था। ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई हुई है।
आधा दर्जन मोबाइल जब्त
रैगांव में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंह का पालन करने के लिए भी जागरूक किया, इसी के साथ दुबारी, शिवराजपुर व कल्पा मढ़ीकला स्थित केंद्रों के निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर तैनात विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों से करीब ६ मोबाइल जब्त किए।
Updated on:
30 Oct 2021 01:24 pm
Published on:
30 Oct 2021 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
