3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

नेता प्रतिपक्ष ने मानदेय से बनाया डिजिटल आंगनबाड़ी का मॉडल, बच्चों को पढ़ने लगाई एलइडी, भवन का किया कायाकल्प

शहर में 134 आंगनबाड़ी केंद्र, उद्घाटन अवसर पर जुटे कांग्रेस पार्षदों ने कहा, इस मॉडल के तहत वार्ड के केंद्रों का करेंगे कायाकल्प

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Jun 26, 2025

शहर में 134 आंगनबाड़ी केंद्र, उद्घाटन अवसर पर जुटे कांग्रेस पार्षदों ने कहा, इस मॉडल के तहत वार्ड के केंद्रों का करेंगे कायाकल्प

134 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक अच्छी खबर है

नगरीय क्षेत्र में 134 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक अच्छी खबर है। बुधवार को टपाल-चाल मोहल्ले में डिजिटल आंगनबाड़ी का शुभारंभ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर मुल्लू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी ने किया है। दोपहर पंडित माखनलाल चतुर्वेदी प्राथमिक स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाट हुआ। इस दौरान राठौर ने कहा कि इस केंद्र को गोद लेकर कायाकल्प करने की कोशिश की है। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से वादा किया था कि वह निगम से मिलने वाले मानदेय को बच्चों में खर्च करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाएंगे।

एक साल के भीतर 60 हजार रुपए मानदेय मिला
शुभारंभ अवसर पर राठौर ने कहा कि निगम से एक साल के भीतर 60 हजार रुपए मानदेय मिला है। कायाकल्प में 2.80 लाख रुपए खर्च आया है। बच्चों के अध्ययन, खेलने के लिए खिलौने, पंखे, दीवारों पर रंग रोगन, फर्श पर ग्रीन मैट के साथ कायाकल्प किया है। एलईडी लगाई है। इस एलईडी से बच्चे डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। इस दौरान कांग्रेस की महिला अध्यक्ष रचना तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के सभी पार्षद संकल्प लिया है कि वह भी अपने-अपने वार्ड में इसी तरह की मॉडल आंगनबाड़ी बनाएंगे। इस दौरान बच्चों को बैग, पेंसल आदि भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया। 50 बच्चे मौजूद रहे। सहायिकाओं ने बताया कि साठ बच्चे दर्ज हैं।

पार्षदों ने अपने वार्ड केंद्र के कायाकल्प का लिया संकल्प

केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कांग्रेस समर्थित सभी पार्षदों ने संकल्प लिया कि वह भी अपने-अपने वार्ड की एक-एक आंगनबाड़ी को गोद लेकर कायाकल्प करेंगे। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरह से सभी केंद्र डिजिटल बन जाएं तो प्ले स्कूल बंद हो जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद मनोज मंडलोई, शब्बीर कादरी समेत सीडीपीओ पूजा राठौर, इनरव्हील की अध्यक्ष दीपमाला, अनीता धोत्रे समेत कई पार्षद प्रतिनिधि रहे।