
खरगोन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। महिला टीचर और युवक के बीच पार्किंग की मामूली बात पर विवाद हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
स्कूल के सामने की घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरगोन के मोतीपुरा स्थित शासकीय स्कूल के सामने की है। यहां एक महिला टीचर व प्रताप नाम के युवक के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई तो बात बढ़ गई पहले प्रताप के साथ महिला शिक्षक ने मारपीट की और फिर सीने में चाकू मार दिया। चाकू लगने से प्रताप खून से लथपथ हालत में वहीं गिर गया जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां आईसीयू में प्रताप का इलाज चल रहा है। महिला टीचर वारदात के बाद फरार है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
14 Jan 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
