
Selda power plant NTPC officer hostage
खरगोन.
सेल्दा पांवर प्लॉट पर कम वेतन को लेकर मजदूरों द्वारा कुछ दिनों से उग्र आंदोलन किया जा रहा है। बीते दिनों पथराव की घटना होने से मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। सोमवार को यह आक्रोश ओर बढ़ गया, जब पुलिस ने पथराव के वीडियो फुटेज के आधार पर रविवार शाम मजदूर यूनियन के नेता तरुण पिता मिश्रीलाल को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा लिया। उधर, पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर ग्रामीण ओर ज्यादा गुस्सा हो गए। सोमवार को एनटीपीसी के टाइम ऑफिस में पदस्थ अधिकारी संतोष चौधरी को ग्रामीणों ने सालाखेड़ी गांव में बंधक बना लिया। सुबह ९.३० बजे ग्रामीणों ने चौधरी को राममंदिर के एक कमरे में बंध कर दिया। वहीं बाहर से मंदिर को ग्रामीण घेरकर खड़े हो गए। गांव में पुलिस के साथ ही मीडिया को भी लोगों ने देर तक अंदर नहीं आने दिया।
२०० से ज्यादा लोगों की भीड़
सालाखेड़ी में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। अधिकारी को बंधक बनाने के साथ इनकी मांग तरुण को छोडऩे की थी। ग्रामीणों का कहना है था कि पथराव की घटना में तरुण के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। एनटीपीसी के अधिकारी जबर्दस्ती तरुण को मामले में घसीट रहे हैं।
पिछले पांच दिन से प्रदर्शन
सेल्दा स्थित पॉवर प्लांट पर पिछले पांच दिनों से मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है कि उन्हें ठेकेदार द्वारा कलेक्टर रेट से भी कम मजदूरी दी जा रही है। नियमानुसार मजदूरों को अलग-अलग मापदंड से 593, 506 , 420, 359 रु. मजदूरी ठेकेदार दें। मजदूर इस बात को लेकर अड़े हुए है। शुक्रवार को यहां गुस्साएं कुछ मजदूरों ने केटिंग पर पथराव कर दिया था। जिसमें केटिंग संचालक को चोट आई थी।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
इधर, सूचना मिलने के बाद दोपहर में बड़वाह एसडीओपी मानसिंह ठाकुर, बेडिय़ा टीआई राजेश यादव पुलिस बल के साथ सालाखेड़ी पहुंचे। यहां ग्रामीणों से चर्चा की गई। खबर जिले जाने तक पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
प्रकरण दर्ज
पथराव की घटना में एनटीपीसी की ओर से तरुण के खिलाफ थाने पर शिकायत की थी। प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
राजेश यादव, टीआई बेडिय़ा
Published on:
25 Dec 2017 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
