22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन में दिनभर बारिश, कई जगह जलभराव

सुबह से ही छाए बादल, दोपहर १२ बजे बाद शुरू हुई बारिश, करीब आधा घंटा तेज हुई, शाम तक चलता रहा सिलसिला

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Amit Onker

Jun 22, 2022

rain

शहर में मानसून की पहली बारिश हुई।

खरगोन. जून का पहला पखवाड़ा खूब तपा। इसके बाद मंगलवार को राहत की बंूदे बरसी। तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को तब राहत मिली जब सुबह काले बादल छाए और दोपहर बाद जमकर बरसे। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शाम तक चली। इसके चलते शहर के बिस्टान रोड मंडी गेट, राधावल्लभ मार्केट में जल भराव के हालात बने। मंडी के अंदर से बहकर पानी मुख्य सड़क तक पहुंचा।
बारिश का असर यह हुआ कि बीते 15 दिनों से जो तापमान 40 डिग्री व इससे ऊपर दर्ज हो रहा था उसमें गिरावट आई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री व न्यूनतम 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज हुआ था। लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। देर से ही सही लेकिन पहली बारिश किसानों के लिए भी सुकून लेकर आई है।


मंडी के सामने सड़क पर पानी
दोपहर आधा घंटा हुई तेज बारिश के बाद बिस्टान रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने जल भराव जैसे हालात बने। बिस्टान रोड व मंडी के अंदर से पानी बहकर मुख्य सड़क तक पहुंचा। इससे आवाजाही में लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा राधावल्लभ मार्केट में जवाहर मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर भी पानी जमा हो गया।


मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
अबकी बार मौसम विभाग ने मानसून को लेकर संभावना जताई थी कि जिले में 15 जून के आसपास मानसून दस्तक दे देगा। इसके 6 दिन बाद अभी मानसूनी बारिश शुरू हुई है। मंगलवार को दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही।