
Kishangarh : छलकने लगी गुंदोलाव झील, अब बरसे मेघ तो चलेगी चादर
झील का 12 फीट का भराव क्षेत्र है और अभी झील में 11 फीट पानी है। आगामी दिनों में यदि बारिश होती है और झील में एक फीट पानी की आवक होने के साथ ही झील की चादर छलकेगी। बीते 2 साल से लगातार बारिश के सीजन में झील में पानी की आवक अच्छी हो रही है और चादर से पानी भी छलका और अब तीसरी बार झील की चादर छलकने को है।
पहले जुलाई की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई और फिर माह के मध्य और अब अंतिम दिनों में भी अच्छी बारिश का दौर चल रहा है। शहरी क्षेत्र में बारिश के दौर के चलते गुंदोलाव झील लबालब हो गई।
झील के 12 फीट के भराव क्षेत्र के अनुरूप एवं बीच में पानी का जल स्तर मापने के लिए बने पक्के स्पॉट के अनुसार वर्तमान में 11 फीट पानी है और झील पानी पूरी तरह से भर गई है। हालांकि झील की चादर से पानी हवा के साथ बाहर निकलने लगा है।
वर्ष 2020 और 2021 में भी छलकी झील
मई 2021 महीने में तौकते तूफान एवं मानसून सीजन में भी 3 फीट पानी की आवक हुई और जलस्तर 10 फीट हो गया। सितम्बर के अंतिम दिनों और अक्टूबर माह में भी बारिश से झील में पानी की आवक हुई और जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई। 22 सितम्बर को झील ओवरफ्लो हो गई और चादर से पानी छलका। इससे पहले भी वर्ष 2020 में झील ओवरफ्लो हुई थी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
patrika.com
मदनगंज-किशनगढ़. मानसून सीजन के इस सावन मास में ऐतिहासिक गुंदोलाव झील में पानी की अच्छी आवक हुई है। झील का पानी हवा के झौकों के साथ छलकने भी लगा है। अब यदि और बारिश होती है तो झील ओवरफ्लो हो जाएगी और चादर से पानी छलकेगा।
झील का 12 फीट का भराव क्षेत्र है और अभी झील में 11 फीट पानी है। आगामी दिनों में यदि बारिश होती है और झील में एक फीट पानी की आवक होने के साथ ही झील की चादर छलकेगी। बीते 2 साल से लगातार बारिश के सीजन में झील में पानी की आवक अच्छी हो रही है और चादर से पानी भी छलका और अब तीसरी बार झील की चादर छलकने को है।
पहले जुलाई की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई और फिर माह के मध्य और अब अंतिम दिनों में भी अच्छी बारिश का दौर चल रहा है। शहरी क्षेत्र में बारिश के दौर के चलते गुंदोलाव झील लबालब हो गई।
झील के 12 फीट के भराव क्षेत्र के अनुरूप एवं बीच में पानी का जल स्तर मापने के लिए बने पक्के स्पॉट के अनुसार वर्तमान में 11 फीट पानी है और झील पानी पूरी तरह से भर गई है। हालांकि झील की चादर से पानी हवा के साथ बाहर निकलने लगा है।
परिषद ने की झील की सफाईमानसून सीजन एवं झील में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने झील की सफाई भी करवाई। झील की पाल की तरफ नगर परिषद की जेसीबी से कचरा निकाला गया। अन्य किनारों से भी सफाई कार्मिकों ने कचरा निकाला। कचरे में ज्यादातार पॉलीथिन रहीं।
तारीख बारिश दर्ज1 जुलाई 117.5 एमएम
2 जुलाई 8 एमएम
3 जुलाई 3 एमएम
4 जुलाई 6 एमएम
7 जुलाई 4 एमएम
11 जुलाई 10 एमएम
16 जुलाई 205 एमएम
18 जुलाई 1 एमएम
19 जुलाई 15 एमएम
23 जुलाई 32 एमएम
24 जुलाई 28 एमएम
25 जुलाई 12 एमएम
26 जुलाई 70 एमएम
27 जुलाई 3 एमएम
28 जुलाई 5 एमएम
Published on:
29 Jul 2022 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
