
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में साल के जंगलों से कभी अच्छादित रहने वाला दक्षिण वन मंडल का इलाका अब धीरे-धीरे कर हो रही हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई के चलते पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है। भले ही वन विभाग के कागजी दस्तावेज में संख्या कुछ और भी हो सकते, लेकिन असलियत तो यही है।
CG News: हम बात कर रहे हैं नारंगी वन परिक्षेत्र के कारसिंग इलाके की जहाँ पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है, और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ने में कोई कमी भी नही कर रहे। कारसिंग इलाके में इसलनार तक बने मिट्टी/मुरुम के सड़क के आसपास का इलाका अवैध कटाई की मार झेल रहा है।
अवैध कटाई होने के चलते यह इलाका अब धीरे-धीरे मैदान की तरह भी नजर आने लगा है यहां पर आप आसानी से पेड़ों की गिनती भी कर सकते हैं जबकि कुछ समय पहले तक इस इलाके यह इलाका घना जंगल होने की बात सूत्र बता रहे रहे हैं।
इस इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में वनों की अवैध कटाई हो रही है और यहां कटाई के बाद पेड़ों की बल्लिया और गोला जंगल मे खुले आसमान के नीचे बिखरे हुए देख सकते है। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने इस ओर शायद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से यहां कटाई का सिलसिला लगतार जारी है।
यही नहीं अवैध कटाई करने वाले बाकायदा जंगल में ही काटे गए लकड़ी से चिरान भी निकाल रहे हैं। इसे देखकर तो यही लगता है कि, शायद वन आमले की इस ओर मौन सहमति है। या फिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नही निभा रहे।
Updated on:
03 Dec 2024 12:56 pm
Published on:
03 Dec 2024 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
