
CG Paddy Scam: समर्थन मूल्य पर गिरोला के धान खरीदी केन्द्र में खरीदे गये धान में गड़बड़ी करने वाले आरोपी समिति प्रबंधक आरोपी एस साहू को कोतवाली पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा हैं। ज्ञात हो कि, 2 सितंबर को प्रार्थिया ललिता मरकाम ने 2 जुलाई 2024 को खाद्य विभाग एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र गिरोला की जांच की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को भेलवापदरपारा की ललिता मरकाम ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए गबन के आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को खाद्य विभाग की टीम व सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी ने गिरोला केंद्र की जांच की थी। यहां खरीदी में 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी दर्शाई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद पूर्व में बालनाथ दीवान 53 वर्ष, यामिनी पुजारी 47 वर्ष को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जांच में खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शों का उल्लंघन करते हुए खरीदी में अनियमितता कर 706.90 किंवटल धान की फर्जी खरीदी किया जाना पाया गया था। जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्र गिरोला के समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी के विरूध्द लिखित आवेदन देने पेश करने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 257/20244 धारा 420, 409, 34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
CG Paddy Scam: विवेचना के दौरान शासकीय लैम्पस गिरोला में शासकीय धान का दुरुपयोग कर कूटरचना करके धान के राशि को शासकीय कर्मचारियों द्वारा गबन करना पाये जाने पर आरोपी बालनाथ दिवान, आरोपिया यामिनी पुजारी को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसे तखतपुर जिला मुंगेली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Updated on:
26 Sept 2024 03:24 pm
Published on:
26 Sept 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
