2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corruption News: उद्यान विभाग ने किसानों के खाता का रुपया ठेकेदार के खाते में करवा दिया ट्रांसफर, फिर जो हुआ…

CG Corruption News: कांकेर जिले से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उद्यान विभाग ने किसानों के खाता का रुपया ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर करवा दिया। काम की गुणवत्ता भी प्रभावित की। किसानों को फेंसिंग लगाने अधूरा सामान मिला।

2 min read
Google source verification
CG Corruption News

CG Corruption News: प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है। ताकि इन योजनाओं का लाभ लेकर किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम होने मदद मिल सके। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निशुल्क सहित अनुदान देकर किसानों के खेत में फेंसिंग उद्यान विभाग के माध्यम से कर रही है।

लेकिन इन योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर उद्यान विभाग अपनी भूमिका किस कदर निर्वहन कर रहा है, इसकी बांनगी कोंडागांव जिले के विकास खंड फरसगांव के अंदरूनी गांवों में साफ तौर से देखने को मिली ।

CG Corruption News: जानें क्या है मामला?

मामला विकासखंड फरसगांव के अंदरूनी क्षेत्र ग्राम बड़े ओडागांव, छोटे ओड़ागांव, भोंगापाल, कोनगुड़, परोदा, खोहरापारा, कन्हाड़गांव के आस-पास खेत वाले किसान का समूह बनाकर राज्य वित्त पोषित योजना के तहत सामुदायिक तार फेसिंग हेतु राशि किसानों के खाते में डीबीटी किया गया था। समूह में एक किसान को समूह की मुखिया बनाकर उसके बैंक खाते में विभाग द्वारा अनुदान राशि डाला गया।

आधिकारियों ने किया किसानों के साथ धोखाधड़ी

फेंसिंग का कार्य किसानों को खुद करवाना था लेकिन इसमें विभागीय कर्मचारी द्वारा फेंसिंग कार्य अपने मनमर्जी ठेकेदार से मैटेरियल सप्लाई कर किसानों को दबाव पूर्वक ठेकेदार के खाते मे राशि का ट्रांसफर करवाया गया। और ठेकेदार द्वारा उच्च दर पर घटिया आधा अधूरा सामग्री सप्लाई कर पुरा राशि अपने खाते में दबाव पूर्ण ट्रांसफर कर लिया गया और किसानों के साथ एक तरह से धोखाधड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: CG Corruption: 90 दिनों में होने वाले कार्य एक से पांच साल तक लंबित, जानिए राजस्व विभाग की हकीकत…

ऐसे दे रहे भ्रष्टाचार को अंजाम

CG Corruption News: इस पूरे खेल में उद्यान विकास कार्यालय फरसगांव में कार्यरत माली पद पर पदस्थ सुरेंद्र कुमार शुक्ला का नाम किसानों द्वारा बार-बार लिया जा रहा है। छोटे ओडागांव के कंसीराम राम नाग एवं बड़े ओडागांव के विनोद कुमार दिवान सहित क्षेत्र के कई किसानों ने कहा कि उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशि सुरेंद्र कुमार शुक्ला को देने पर ही लाभ मिलता है। उद्यान विभाग के माली अंदरूनी क्षेत्र में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बनकर ऐसे भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं

पीड़ित किसान समूह के मुखिया संतोष कुमार, कंशीराम नाग, दयाराम नेताम, लच्छीन मरापी, भारत मरापी, कांतिलाल, मुरहा राम, दिनेश नेताम व अन्य ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के नाम पर फेंसिंग स्वीकृत हुआ और समूह अध्यक्ष होने के नाते उनके खाता में विभाग ने राशि डलवाया, खाते में राशि डालते ही विभाग के कर्मचारी ने किसानों की जानकारी के बिना ठेकेदार से मिली भगत कर फेंसिंग तार और पोल गिरवाया,और दबावपूर्ण पूरी राशि ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर करने बोले।

किसानों ने किया आधा अधूरा सामान का विरोध

CG Corruption News: जब हम किसानों ने आधा अधूरा सामान का विरोध किया तो उद्यान विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र शुक्ला द्वारा उतने का ही मटेरियल मिलेगा बाकी जीएसटी और 50 प्रतिशत सामान का कमीशन देने की बात कही, साथ ही हम किसानों का हस्ताक्षर युक्त ब्लैंक चेक भी विभागीय कर्मी सुरेन्द्र शुक्ला ने रख लिया है।

सहायक संचालक उद्यानिकी कोंडागांव वीके गौतम ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में अनियमितता और लापरवाही सामने आई है। विभागीय अनुदान के अनुसार किसानों को सामग्री बहुत कम मिली है, उन्होंने बचत सामग्री किसानों को जल्दी दिलाने और ब्लैंक चेक के बारे में पूछने पर उन्होंने चेक वापस करने की बात कही।