9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तालाब से निकलकर गांव में भ्रमण करते दिखा 7 फीट का मगरमच्छ, देखकर ग्रामीणों के भी उड़े होश

Korba News: विकासखंड पाली अंतर्गत शिवपुर के पास कुमहीपानी बांध के निकट मैदान में एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखा। इसकी जानकारी होने पर मगरमच्छ को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

2 min read
Google source verification
crocodile_seen_in_korba.jpg

Chhattisgarh News: विकासखंड पाली अंतर्गत शिवपुर के पास कुमहीपानी बांध के निकट मैदान में एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखा। इसकी जानकारी होने पर मगरमच्छ को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुमहीपानी पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे खूंटाघाट जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र के सिल्ली-शिवपुर के कुमहीपानी बांध के निकट मंगलवार को एक मगरमच्छ को देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते मगरमच्छ पर लोगों की नजर पड़ गई और वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इसका रेस्क्यू कर लिया। यदि मगरमच्छ कुमहीपानी बांध के भीतर चला जाता तो कभी भी गंभीर घटना हो सकती थी। ग्रामीण कुमहीपानी बांध में ग्रामीण निस्तारी के पहुंचते हैं वहीं पशु भी पानी पीने बांध पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े: Korba News: तीन दिन बाद नहर में उफनती मिली युवती की लश, नहाते समय हुई थी लापता...परिवार में छाया मातम

ग्रामीणों ने बताया कि खूंटाघाट जलाशय से निकलकर कई बार मगरमच्छ गांव के आसपास मौजूद खेत व बांध के निकट पहुंच जाते हैं। इससे पहले भी शिवपुर, डुगुपखना में मगरमच्छ पहुंच चुके हैं। सोमवार को कुमहीपानी बांध के पास मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा, डिप्टी रेजर बाबूलाल उरांव, फुलेश्वर, वायके आडिल, सुरेश सिंह ठाकुर, देवलाल , राजेश्वरी व ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू किया गया और उसे बांध के पानी में जाने से रोक लिया गया।

मगरमच्छ को रेस्क्यू कर खूंटाघाट जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि पाली विकासखंड के कई ग्राम पंचायत और मोहल्ले खूंटाघाट बांध से जुड़े हुए हैं। खुटाघाट बांध में पाली विकासखंड के नदी नालों से पानी जाता है। इन्हीं नदी-नालों के माध्यम से कई बार मगरमच्छ गांव के करीब पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़े: बिलासपुर में मानव मुंड मिलने से फैली सनसनी, गाला काटकर हत्या करने की आशंका...महिला या पुरुष जांच में जुटी पुलिस